गणेशोत्सव में आयोजित हुई भजन संध्या में कवियो ने दी प्रस्तुतियां

0

DSC09659 DSC09611झाबुआ। सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा षुक्रवार को रात्रि में आयोजित भजन संध्या में भक्ति एवं संगीत की बयार बही। राजवाडा चोक पर सिहोर जिले की प्रसिद्ध मां महिशासुर मर्दिनी भजन मंडल के विमल सोनी के नेतृत्व में आयोजित भजन संध्या मध्यरात्रि तक श्रोताओं को भक्ति एवं आध्यात्म में सराबोर कर गई। विमल सोनी की भजन मंडली में संतोश माहेश्वरी मामा, प्रतिक भावसार, कमल चोहान कपूर साहब, संतोष राव, नारायणभाई एवं कुमारी शाीया सोनी ने अपने भजनों की संगीत मय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आगाज विमल सोनी ने गणेश वंदना गणेश देवा ज्वाला सी जलती है आंखों में, से किया इसके बाद उन्होने पेटलावद ब्लास्ट कांड में मारे गए निरपराध लोगों को श्रद्धांजलि भजन, पेटलावद में मोत का तांडव तुने कैसे दिखाया रे, वो सो गये मोत की नींद आंखो में आसू आया रे। को सुन कर सभी श्रोतागणों की संवेदनाए जाग्रत हो उठी तथा करतल ध्वनि से भजन की सराहना की । कमल चोहान ने चलो बुलावा आया रे,माता ने बुलाया है भजन प्रस्तुत कर तालिया बटोरी वही संतोष माहेश्वरी ने हनुमानजी का भजन कुछ याद करों पवन पुत्र अपना बालपन प्रस्तुत कर तालिया बटोरी। कार्यक्रम के संचालनकर्ता प्रतिक भावसार ने राधिका गोरी से बिरज की छोरी से -भजन को प्रस्तुत किया। वही विमल सोनी ने सत्यम शिवम संुदरम भजन को प्रस्तुत किया। कमल चोहान ने हर हर महादेव, पाप नाचार हो घोर अंधकार हो एक नई ज्योति जली, रामजी की सेना चली प्रस्तुत किया । वही संतोष माहेश्वरी ने मुकुट सिरमोर का, मेरे चित्तचोर का, दो नैना सरकार के प्रस्तुत किया जिसे श्रोताओं ने काफी पसंद किया। युवा गायक प्रतिम भावसार का भजन है ताकते रहते तुझे सांझ सवेरे, कान्हा के मस्त दो नैस हर गये भक्तों का चैन को काफी पसंद किया गया। मुख्य कलाकार विमल सोनी ने साई बाबा का भजन राम कहो साई राम कहो इस नाम को जपने से मिलता है सुख,कट जाते है दुख को सुन कर श्रोतगण झूम उठे। कमल चोहान ने शिरडी वाले साई बाबा आया है तेरे दर पर सवाली को सुना कर तालिया बटोरी। वही विमल सोनी का भजन कोशल नंदन राजारामा, जय राम जय सियाराम तथा जैसो मेरोें राम वैसो ही मेरों भरत, कैकेई काहे करे विलाप को बहुत पसंद किया गया। प्रतिक भावसार का भजन म्हारी बाली उमरिया लम्बा केश सावरिया आजे म्हारा देश को काफी तालिया मिली। उनका विमल सोनी एवं प्रतीक भावसार के क्षरा प्रस्तुत भजन तु सावरिया सेठ बाकी सब डुप्लिकेट पर श्रोतागण झूम उठे। वही मीठी रस से भरी राधा रानी लागे तथाश्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी को काफी पसंद किया गया। लूट ले गया दिल जिगर सावरिया जादूगर को काफी पसंद किया गया। सीया सोनी ने तजु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ऐ मां- भजन सुना कर तालिया बटोरी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत अब के बरस मुझे धरती की रानी कर देगें को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, नानालाल कोठारी, मनीष व्यास, रविराज राठौर, एमपीइबी के अधीक्षक यंत्री अमित सक्सेना, मुकेश संघवी, जितेन्द्र शाह, मनीष बैरागी, राजेन्द्र सोनी, जयेन्द्र बेरागी ने कलाकारों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। मध्यरात्रि तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.