गणगौर पर्व पर शहर में रविवार को निकलेगा जुलूस

May
रियासत के पूर्व शासकों द्वारा पूजी जाने वाले शिव-पार्वतीजी
रियासत के पूर्व शासकों द्वारा पूजी जाने वाले शिव-पार्वतीजी
राजमहल में स्थापित किए गए ज्वारे।
राजमहल में स्थापित किए गए ज्वारे।

झाबुआ लाइव डेस्क। गणगौर उत्सव समिति राजवाड़ा चौक द्वारा सात दिवसीय गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ एवं विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक तथा रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे राजवाड़ा चौक से गणगौर का जुलूस निकाला जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक नानालाल कोठारी ने बताया कि पर्व के तहत अब तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैैंसीड्रेस, रांगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। राजवाड़ा महल में गणगौर के समय पूजी जाने वाली शिव-पार्वतीजी की प्रतिमाओं के सम्मुख ज्वारों की स्थापना की गई है। रविवार शाम को महिलाओं द्वारा राजवाडा चौक से गणगौर पर जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें महिलाएं अपने सिर पर बालू रेत से बने शिवजी एवं माता पार्वतीजी को लेकर चलेंगी। धार्मिक गीतों पर महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।