खरडूबड़ी में डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही, प्रशासन बेखबर

May

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
स्थानीय बस स्टैंड कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डेंगू पॉजीटिव होना पाया गया। परिवार में डेंगू है इसकी जानकारी तब लगी जब बुखार से पीडि़त 5 अक्टूबर को चेकअप के लिए दाहोद गए वहां पर इलाज के लिए भर्ती किया गया। इसी के साथ 7 अक्टूबर को खरडू के ताराघाटी के डामोर फलिया में रहने वाली महिला भी डेंगू की चपेट में आ गई। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने गांव में मच्छरों का प्रकोप होने के बाद भी आज दिनांक तक डीडीटी का छिड़काव तक नहीं करवाया। वहीं ग्रामीण रमेश डामोर का कहना है कि अभी तक गांव में डीडीटी का छिड़काव तक नहीं किया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़तों के लिए यहां पर कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है, जिससे पीडि़तों की संख्या में इजाफा होने का डर अब सताने लगा है।