कॉलोनी की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत, कॉलोनाइजर ने अनावश्यक दबाव बनाकर लाभ प्राप्त करने के लिए लगाए आरोप

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर की फखरी कालोनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अधूरे पड़े विकास कार्यो की शिकायत वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर ने कलेक्टर तक पहुंचाई, तो कॉलोनाइजर का कहना है कि कॉलोनी को नगर परिषद को हैंडओवर करने हेतु आवेदन कर चुका हूं व अधूरे कार्यों का भुगतान करने को भी तैयार हूं। इस संबंध में लक्ष्मण राठौर का कहना है कि लम्बे समय से कालोनी के रहवासी कालोनी मे नाली, सड़क, पानी, बिजली की समस्या से जूझ रहे है लोगों की परेशानियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद लक्ष्मण राठौड मंगलवार ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंप कर लोगो की परेशानियों से अवगत करवाया। राठौड ने बताया कि कालोनी की समस्याओ के लिये मैेंने र्पूव मे भी कई आवेदन प्रशासन को दिये जिस पर जांच भी की गई किन्तु जांच के बाद कोई कार्रवाई नही की जाती है। दिसम्बर मे तत्कालीन तहसीलदार ने कालोनी का मौका मुआयना कर जांच रिपोट कलेक्टर को भेजी थी जिसमे कालोनी मे व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिये कॉलोनाइजर को जबावदार मानकर कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी। राठौड ने पत्र मे कहा कि कॉलोनाइजर ने बगैर विकास कार्यो के ही सीएमओ नगर परिषद से सांठगांठ कर कालोनी को हस्तांतरित करने का भी प्रयास किया था जो सफल नही हो सका। राठौड ने कालोनाइजर के विरूद्ध कार्रवाई करने व कालोनी मे विकास कार्य किये जाने की मांग की है।

कॉलोनाइजर के बोल-
कॉलोनाइजर मुर्तजा कल्याणपुरा का कहना है कि बे कॉलोनी को हैंड ओवर करने के लिए आवेदन कर चुके हैं साथ ही अधूरे कामों का स्टीमेट बनाने के लिए भी नगर परिषद को आवेदन किया जा चुका है जो कि लॉकडाउन के चलते अभी नहीं बन पाया हैए एस्टीमेट बनने के बाद अधूरे कार्यों का जितना भी खर्च होगा वह भुगतान मेरे द्वारा किया जाएगा। मुझे अनावश्यक परेशान कर मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है। जिस पार्षद द्वारा उक्त शिकायत की गई है उनका मेरी कॉलोनी में ना कोई भूखंड है ना किसी प्रकार का हित है और ना ही कॉलोनी जिस वार्ड में आती है उस वार्ड के पार्षद हैं। उक्त पार्षद अनावश्यक दबाव बनाकर लाभ प्राप्त करने की इच्छा से मुझे परेशान कर रहे हैं जबकि उक्त कॉलोनी में लाइट व पानी की कोई समस्या नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.