कैंसर पीडितों के नाम पर ठगी कर रहे थे इंदौर के तीन युवक , अब पहुचे हवालात

0

झाबुआ  Live के लिऐ मयंक गोयल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160717-WA0063

केंसर पीड़ित सहायता के नाम राणापुर लोगो से की ठगी। नगर वासियो ने पीछा कर झाबुआ में जाकर पकड़ा।

नगर में सुबह से केंसर पीडितो की सहायता के नाम पर तिन शातिर बदमाशो ने नगर के कई लोगो के साथ 500 और 1000 की रसीद बनाकर ठगी की। लेकिन जब शाम को नगर के मनोहर सोनी के पास राकेश बघेल गया की आज केंसर पीड़ित के लिए एनजीओ सस्था वाले आये थे। जो रसीद बनाई। जब सोनी ने रसीद पर देखा की एक एड्रेस दिल्ली, एक इंदौर का था। जिसके बाद उन्हें शंका हुई। तब वह ठगी करने वाले सामने योगेश सालेचा की दुकान पर थे। सोनी कुछ लोगो उनका पीछा किया। सभी अलग बात कर रहे थे। जब सोनी ने राणापुर थाने में प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया को सूचना दी और थाना प्रभारी ने रसीद दिए गए नंबर पर फ़ोन लगाया तो इंदौर से बोल रहा हु ऐसा बताया। उसके बाद बदमाशो कुछ शंका वह उसकी कार UP.17.C.8717 जो शगुन होटल के पास खड़ी कर रखी उसकी और भागने लगे। तभी नगर सईद मकरानी घटना का प्पता चला वह अपनी मोटरसाइकल से ठगी करने वालो का पीछा किया। राणापुर पुलिस ने झाबुआ कोतवाली में सूचना दी, झाबुआ कोतवाली का बल महर्षि स्कूल पर पंहुचा। वहा नाकेबंदी तीनो बदमाश राघव पिता राजसिंह गुर्जर, सचिन पिता राजवीर सिंह मालिक सिंगापूर टाउन इंदौर निवासी, अमित उत्तमसिंह सिसोदिया एम् एस अरेलि, विजय नगर इंदौर को कोतवाली प्रभारी आरसी भास्करे की टीम ने पकड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.