केरल हिंसा घटना के विरोध में जनाधिकार समिति ने दिया धरना

0

झाबुआ । जिला मुख्यालय पर राजवाड़ा चौक पर जनाधिकार समिति झाबुआ द्वारा केरल हिंसा के विरोध में प्रखर एवं प्रभावशाली धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें संघ के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त किए। सेवा भारती से प्रेम सागर राठौर, भाजपा से जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मयंक शर्मा, शिक्षा संस्कृति न्यास से ओम शर्मा, जन जातीय विकास मंच से जसवंत डामोर, विद्या भारती से बलीराम बिल्लारे, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, विश्व हिन्दू परिषद से कृष्णलाल शाह एवं आरएसएस के जिला कार्यवाह आकाश चौहान एवं मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचार प्रमुख ललील कोठारी ने अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए। धरने का उद्देश्य केरल राज्य व विशेषकर कन्नूर जिले में राष्ट्रवादी कार्यकर्ता की सीपीएम के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मम हत्या एवं हमलो के विरोध में सांकेतिक धराना दिया गया। माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट विचारधारा देश विरोधी कार्य कर रही है जिसका उदाहरण दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय के अन्दर देश विरोधी नारे लगाये जाते है। इन विचारधाराओं का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय विचारधाराओं को तोडऩा है। केरल के अन्दर सबसे अधिक कन्नूर जिला जो कि मुख्यमंत्री जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, उसी जिले में मई 2016 से अभी तक 70 संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। संबंधित पुलिस अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के कारण यह स्थिति और गुंभीर होती जारही है। वामपंथी गुण्डो के द्वारा निर्दोष नागरिकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जारहे है जबकि पुलिस वामपंथी कार्यकर्ता द्वारा हमले होते है उन पर कोई कार्रवाई नही करती है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाने का काम राज्य सरकार का है, जो उसे नही निभा रही है । इस अवसर पर प्रशासन के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें इस आपराधिक हिंसा के के प्रति जन जागरण तथा केरल सरकार से उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को यह धरना प्रदर्शन व जन सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन जिला कार्यवाह राजेश डावर ने किया वं कार्यक्रम का संचालन रविंद्र नायक ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.