केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने सांसद कांतिलाल सांसद भूरिया को लिखी चिट्ठी : इंदौर-अहमदाबाद हाइवे को सितंबर तक पूर्ण करने का दिया आश्वासन

0

झाबुआ। भारत सरकार के सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडक़री ने सांसद कांतिलाल भूरिया को चिट्ठी लिखी। जिसमें केंद्रीय मंत्री गडक़री ने चिट्ठी के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-59 इंदौर-अहमदाबाद आइवीआरसीएल कंपनी इंदौर-गुजरात टोलवेज लिमिटेड को 22 फरवरी 2010 को दिया गया था। अनुबंध में यह कार्य कंपनी को फरवरी 2013 तक पूर्ण करना था, लेकिन रुपये की कमी के चलते रियायतग्रही द्वारा जून 2012 से अप्रैल 2015 तक कार्य बंद किया गया। केंद्रीय मंत्री गडक़री ने बताया कि भा.रा.रा.प्रा. द्वारा लेंडर बैंकर्स एवं रियायतग्राही के साथ कई बैठक करवाई गी, जिसमें कार्य पुन: प्रारंभ हो सके। इसके लिए बैंकर्स द्वारा रियायतग्राही को राशि उपलब्ध करवाने हेतु सहमति दी गई। रियायतग्राही द्वारा मई 2015 से पुन: कार्य प्रारंभ किया गया, 125 किमी में डीबीएम का कार्य फरवरी 2016 में बंद कर दिया गया। इसके बाद रियायतग्राही को 30 मई 2016 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद मैसर्स आईवीआरसीएल द्वारा पिटोल से झाबुआ एवं झाबुआ से माछलिया घाट तक की सडक़ मरम्मत का कार्य 10 सितंबर 2016 को पूर्ण करवा दिया गया। झाबुआ से धार तक इंदौर के मार्ग के शेष कार्यो को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। बेटमा, उटावद, सरदारपुर, राजगढ़ एवं झाबुआ के आंतरिक मार्गों को मप्र शासन लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए हैं। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बेटमा, उटावद, सरदारपुर, राजगढ़ एवं झाबुआ के आंतरिक मार्गों के रख-रखाव व नवीनीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग धार को 13.17 करोड़ रुपए दिए गए। मप्र शासन लोक निर्माण विभाग के अनुसार बेटमा, उटावद व झाबुआ के आंतरिक मार्गों पर संधारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वही शेष कार्यों को करने हेतु वन टाइम फंड इंफ्यूजन योजना से 122.48 करोड़ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमें 6 करोड़ संग्रहण अग्रिम स्वीकृत कर 4.5 करोड़ रुपए रियायतग्राही उपलब्ध करवाया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने चिट्ठी में आश्वासन दिया कि फरवरी 2017 से परियोजना के कुछ भागों पर ब्रिज एवं सडक़ निर्माण समेत संपूर्ण प्लांट एवं मशीनरी के संधारण का कार्य प्रगति पर है। योजना के अनुसार बैंक रियायतग्राही एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध के अनुसार शेष राशि रियायतग्राही को उपलब्ध करवा दिया जाएगा तथा सितंबर 2017 तक कार्य पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.