किसान मजदूर चेतना संगठन-जयस ने सामाजिक ज्वलनशील मुद्दों को लेकर रैली निकाल, सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-

किसान मजदूर चेतना संगठन मप्र की आज विशाल रैली निकाल बस स्टैंड पर आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में बाल मजदूर, सिलिकोसिस पीडि़तों, फ्लोरोसिस बीमारी से पीडि़तों की सरकार द्वारा अपेक्षा, सामुदायिक वन अधिकार कानून 2012, पंचायत उपबंध अधिनियम 1996 का अमलीकरण न कर लोगों के साथ धोखा देने, नदी व नालों से रेत अवैध उत्खनन जिलावासियों को रेगिस्तान की तरफ ले जाने, जिले के आदिवासियों को शराब से सरोबार कर समाज को तबाह करने का विरोध के स्वर सभा मेे वक्ताओं द्वारा व्यक्त किए। सभा को संबोधित करते हुए जयस के जिला संयोजक मुकेश रावत ने कहा कि आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक पार्टियों के लोगों द्वारा रास्ता रोककर लगातार धमकी देना, मारपीट करना बंद करने की चेतावनी दी। भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक कर्नल मोइन आर्य ने कहा कि सबका का साथ सबका विकास की बात देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है परन्तु आदिवासी समाज आज भी बदहाल और तबाह क्यों है? भारतीय बिरसा ब्रिगेट के संचालक रणजीत मकवाना ने सभा में कहा कि आदिवासी समाज के साथ लगातार सत्तारूढ़ सरकारों द्वारा छलावा किया जा रहा है। विकास करने के नाम पर झूठ प्रचारित किया जा रहा है। भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वसावा परेस भाई ने आदिवासियों को एक जुटता में आने का आहवान किया अन्यथा आदिवासी समाज का अस्तित्व खत्म हो जाने पर चिन्ता व्यक्त की। किसानमजदूर चेतना संगठन के प्रदेश संयोजक शंकर तडवाल ने किसानों के लिए खेडूत संगठन का संशोधित नाम किसान मजदूर चेतना संगठन मध्यप्रदेश की घोषणा कर किसानों के विकास के लिए संघर्ष करने की घोषणा की। सिलिकोसिस पीडि़तों को प्रदेश शासन 5 लाख मृतकों के परिवार वालों को देने की मांग करते है। सामुदायिक वन अधिकार 2012 के तहत हर ग्राम को हक पत्र देने, पंचायत उपबंध विस्तार अधिनियम 1996 के तहत फलिया व गांव स्तर की ग्रामसभा करने के पंचायत सचिवों को निर्देश कलेक्टर द्वारा शीघ्र आदेश जारी करने का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। जिले के आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सभा में धोरट के झमराला भाई, मगन कलेश, निनामा, नेवजी देनिया, विक्रम चौहान, नवलसिंह जमरा त्रिपुरा के सोजीत भाई, सुरेश जमरा, उपस्थित थे। सभा का संचालन गेन्दूसिंह ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.