किसानों ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ट्वीट कर कहा हमारा टमाटर नहीं भेजे पाकिस्तान

0
प्रधानमंत्री को ट्वीट किया गया.
प्रधानमंत्री को ट्वीट किया गया.
 फोटो- विदेश मंत्री को किया गया ट्वीट

फोटो- विदेश मंत्री को किया गया ट्वीट

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
देश के जवान बॉर्डर पर लड़ रहे हैं तो खेतों में काम करने वाले किसान उनका हौसला बढ़ाने के लिए अपनी फसलों को पाकिस्तान नहीं भेजना का अहम फैसला लिया। पेटलावद क्षेेत्र के टमाटर हर वर्ष टनों से पाकिस्तान जाते हैं, जहां टमाटर के अच्छे भाव मिलते है, किन्तु पाकिस्तान द्वारा आतंक को समर्थन किया जा रहा है और हमारी रक्षा करने वाले सैनिको की हत्या की जा रही है, जिसके लिए किसान अपनी उपज पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते है। इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से संदेश दिया है कि हमें हमारी फसल कम मूल्य मिले तो चलेगा किन्तु हमारे सैनिकों को मारने वाले देश को हम अपना टमाटर नहीं भेजेंगे और सरकार भी इस में सख्ती लगाए तथा पाकिस्तान को दिए जाने वाले अन्य संसाधनों पर रोक लगाए। साथ ही खाड़ी देशों में अन्य विकल्प खोजे जाए, जहां हम हमारे उत्पाद भेज सके। इस तरह की ट्वीट कर किसानों ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मांग की है कि दुश्मन देश को सबक सिखाने के लिए भारत की जनता पूरी तरह से तैयार है। चाहे वह झाबुआ जिले का छोटा सा किसान क्यो न हो।
सरकार तलाशे अन्य बाजार
किसानों की सरकार से मांग है कि सरकार को उनकी उपज खपाने के लिए अन्य बाजार तलाशना चाहिए, जहां किसानों की पैदावार का उचित मूल्य भी मिले और पाकिस्तान को सबक भी सिखाया जा सके। इसके लिए खाड़ी देशों में व्यापार किया जा सकता है, जहां भारत के उत्पादों की अच्छी कीमत मिलती है। क्षेत्र के किसान योगेश सेप्टा, लालसिंह चौधरी और नाथूलाल पाटीदार का कहना है कि किसान अपनी उपज अन्य बाजारों में बेचने को तैयार किन्तु पाकिस्तान भेजना नहीं चाहते है। इसलिए ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मांग की गई है कि अन्य देशों में बाजार तलाशा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.