किसानों ने की लाइनमैन की शिकायत काट दिए बिजली कनेक्शन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भोले-भाले ग्रामीणों को परेशान कर रहे लाइमेन की शिकायत करना महंगी पड़ गई। जिसमें उन्हें अपने खेत की बिजली लाइन से हाथ धोना पड़ा। लाइनमैन पर कार्रवाई तो दूर उल्टे ग्रामीणो के कनेक्शन काट दिए गए। जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामला ग्राम करड़ावद का है। दरअसल, यहां के किसानो द्वारा अधिक्षण मंत्री विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ को करड़ावद-रामगढ़ क्षैत्र की विद्युत लाइन मेन मोहनला के क्रियाकलापो से परेशान होकर एक शिकायतपत्र दिया था। शिकायत के आधार पर कार्यवाही होना तो दूर रहा उल्टा इन किसानो का ट्रांसफार्मर ही बंद कर दिया। सिंचाई के अलावा पशुओं को पानी नही पिलाने के कारण किसान इकठ्ठा होकर एसडीएम के पास पहुंचे। जहां एसडीएम सीएसम सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण किसानो ने एसडीएम सोलंकी को बताया ग्रामीण क्षैत्रों में राशि नही भरने पर बिजली काटी जा रही है जबकि ट्रांसफार्मर पूरी तरह करड़ावद नदी में लगा होकर कृषि हेतु किसानो ने कनेक्शन ले रखे है। तथा सभी ऐसे किसानो की राशि नियमानुसार जमा है। लेकिन फिर भी ट्रांसफार्मर की लाइन काट दी गई है। एसडीएम सीएस सोलंकी ने इस पर विद्युत विभाग के एई वीएस सोलंकी से दूरभाष पर चर्चा कर किसानो की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.