किशनपुरी में वेअर हाउस के सामने नाले में मिली बालिका, शिशु को पुलिस ने अस्पताल में एडमिट किया

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट
आज 11 बजे झाबुआ शहर के किशनपुरी में वेअर हाउस के सामने नाले में एक बालिका की चीख राहगीर को सुनाई दी, आवाज सुनाई देने पर नाले में देखा तो पता चला कि यह तो एक बेटी है जो एक दिन की ही है तुरन्त पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस के टीआई भास्करे और सब इंस्पेक्टर श्रद्धा परिहार अपनी टीम के साथ किशनपुरी पहुंचे। इसके बाद कन्या शिशु को लेकर जिला अस्पताल आए वहां डॉक्टर के द्वारा तुरन्त ही कन्या शिशु का इलाज शुरू किया गया। डॉ का कहना है कि उपचार शुरू कर दिया है अभी अभी कन्या शिशु खतरे से बाहर है कोतवाली टीआई ने बताया कि अभी प्रकरण दर्ज का जांच शुरू कर दी गई है और झबुआ शहर के आसपास जितने भी सरकारी व निजी चिकित्सालय में जितनी भी दो दिन में डिलेवरी हुई है उनका पता कर यह पता लगाया जाएगा कि इस बालिका के नवजात को यहां कौन रखकर गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.