किडनी व शुगर के इलाज के लिए जनसुनवाई में पीडि़त ने लगाई गुहार

0

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री कपसे ने लिये आवेदन
झाबुआ। मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर दिलीप कपसे एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिए। इस दौरान हरसिंहाजीया निवासी सेमलिया ने दोनों किडनी खराब होने से किडनी व शुगर की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत मोहकमपुरा के ग्रामीणों एवं सरपंच ने ग्राम पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंद्रगढ़ के महुडाखों फलिये में चारों तरफ के घाट की कटिंग के लिए पंच परमेश्वर योजना से एक लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाने, ग्राम रताम्बा के अमरसिंह दीतिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने, सरपंच ग्राम पंचायत रेहन्दा ब्लाक रामा ने छात्रावास भवन में बच्चों को रखने हेतु आदेश जारी करने, गायत्री स्वयं सहायता समूह ग्राम छापरापाडा की अध्यक्ष एवं सचिव ने मध्यान्ह भोजन का भुगतान जून 2015 से जून 2016 तक समूह को नहीं किये जाने की शिकायत की एवं राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह निजी बस ड्रायवर इलियास मोहम्मद निवासी राणापुर ने मोटर यान चालक परिचालक कल्याण योजना में पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान योजनातंर्गत विवाह करवाने, तो रमेश अम्मु निवासी दौलतपुरा ब्लाक रामा ने मुख्यमंत्री आवास योजनातंर्गत स्वीकृत आवास राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.