कार्रवाई के चंद घंटों बाद फिर से खुले झोलाछापों के क्लिनिक, कार्रवाई के दौरान मोबाइल घंटियों ने किया केस कमजोर…

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-

शनिवार को हाट बाजार होने से अवैध, फर्जी, झोलाछाप बंगालियों की दुकानें हमेशा की तरह खुली नजर आई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की मिलीभगत और न जाने कौन सी सद्भावना के चलते बंगालियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। गौरतलब है कि जब शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम अवैध बंगालियों फर्जी क्लिनिकों पर कार्रवाई के लिए आई थी तब तीन दुकानों से एक्सपायरी डेट की दवाइया व कुछ ऑपरेशन के उपकरण मिले थे। इसके बाद अधिकारी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी तब ऐसे रौबदारों व दबंगों के मोबाइल फोन आने शुरू हुए की टीम अचंभित रह गई और कार्रवाई को कमजोर कर दिया गया। जब जिला प्रशासन का अमला टीम बनाकर अवैध फर्जी बंगाली, झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए नानपुर पहुंचा वैसे ही इन अवैध फर्जियों को बचाने के लिए एक तंत्र सक्रिय हो गया और फोन लगवाकर कार्रवाई को कमजोर कर दिया गया। अब यह कौन लोगों हैं जिनके फोन कार्रवाई के दौरान टीम के अधिकारियों के पास आए यह तो हम नहीं बता सकते हैं लेकिन इतना तो यह है कि इन फर्जियों को बचाने के फेर में वे ग्रामीण भोलेभाले लोगों की जान से खिलवाड़ करने का सर्टिफिकेट खुलेआम दे रहे हैं और इसी का नतीजा है कि शनिवार सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही फिर से बंगाली झोलाछापों ने अपने फर्जी क्लिनिक खोल गरीबों को लूटना का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.