झाबुआ लाइव की रिपोर्ट-
भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए उद्योगपति एवं आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भाजपा के नेताओं से गहरे रिश्ते के कारण उन्हे विदेश में मिल रही सुविधाओं को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है। मोदी गेट कांड की आंच में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं उनके पुत्र दुष्यंतकुमार सिंह से भगोड़ा साबित होने के बाद भी ललित मोदी से गहरे रिश्ते रहे हैं तथा उनके बीच में वार्तालाप भी हुआ है जिसके प्रमाण उपलब्ध है इसके द्वारा विदेशों में ललित मोदी को सुविधाएं देने की बात भी उजागर हुई है। उन्हे वांछित लाभ भी पहुंचाने को लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध किया। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सेवा दल संगठक राजेश भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड स्थित छतरी चोराहे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी कर सुषमा स्वराज एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के त्यागपत्र की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अपनी सरकार की स्वच्छ दुहाइ देने वाली मोदी सरकार का एक साल में ही यह अनोखा घोटाला उजागर हुआ है। विदेशी मुद्रा के 700 करोड़ रुपए के घोटाले में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी जिसे भारत सरकार ने पहले से ही भगोड़ा घोषित किया हुआ है। मोदी सरकार पर उसकी मदद करने का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस ने इनके इस्तीफे की मांग करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इन नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन साबित होता है। नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री को भी मुखिया होने के नाते इन दोनों को बर्खास्त कर दिया है यह समझ से परें हेै। इस अवसर पर आचार्य नामदेव, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री हर्षभट्ट, गौरव सक्सेना, वसीम सेयद, बबलू कटारा, विजय भाबर, वरूण मकवाना, संजय परमार, इश्तियाक शेख, प्रशांत बामनिया, भरत बिलवाल, बिटटू बघेल, आशीष शर्मा, अरूण मकवाना, बबू गुडिया, बाबू सरपंच, राजूभाई, अमनसिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।