कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पिछले दौरे की पांच घोषणाएं दिलाई याद

- Advertisement -

झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल झाबुआ जिले के दौरे पर आए सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया , डॉ विक्रांत भूरिया और जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री का झाबुआ की धरती पर स्वागत करते हुए उनके पूर्व झाबुआ दौरे की घोषणाओं का हिसाब देना की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि यूं तो कई घोषणाओं अधूरी है लेकिन कांग्रेस को मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वह इन सात बड़ी घोषणाओं के बारे मे बताएं कि उनकी घोषणाएं कहां अटक गयी है?
मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की थी कि झाबुआ मे नर्मदा का जल लेकर आएंगे तो मुख्यमंत्री बताओ कि नर्मदा ककराना से चलकर अभी तक कहा तक पहुंची है ? मुख्यमंत्री ने अपने रतलाम लोकसभा उपचुनाव के पहले घोषणा की थी कि शैक्षणिक सत्र 2017 की शुरुआत मे झाबुआ को स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया मॉडल कालेज ओर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद इंजीनियरिंग महाविद्यालय का निर्माण हो जायेगा लेकिन आलम यह है कि अभी तक जमीन पर एक ईंट भी नहीं लगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की थी कि झाबुआ में अॅडोटोरियम बनाया जाएगा। साथ ही दत्त कालोनी से बस स्टैंड को जोडऩे वाला एप्रोच रोड बनेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि कल वे बताए कि उनकी यह घोषणा कहां अटकी है। मुख्यमंत्री आपने घोषणा की थी कि झाबुआ मे हाई प्रोफाइल जीम ( व्यायामशाला ) बनाया जाएगा ओर राशि का एलान भी आपने किया था मगर अभी तक धरातल पर कहीं कुछ नजर नहीं आया। मुख्यमंत्री जी बताइये झाबुआ के युवा आप पर भरोसा क्यो करे? मुख्यमंत्री झाबुआ जिले के अपने दौरे( रतलाम उपचुनाव प्रचार के पहले ) में कुल 1200 करोड़ के निर्माण कार्यो की घोषणा की थी मगर सभी घोषणाएं कागजी साबित हुई है।