कांग्रेस की पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय समिति गठित

0

झाबुआ-सांसद कांतिलाल भूरिया के निर्देशानुसार स्थानीय सांसद कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजित की गई। जिसमें जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित नगर के वरिष्ठ कांग्रेस उपस्थिधत थे। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी माह में होने वाले नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सुनिश्चित जीत के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाकर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने हेतु रणनीति बनाई गई। इस बैठक में नगर में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। साथ ही इस बैठक में सर्वसम्मति से नगर पालिका चुनाव के लिए जिला कांग्रेस को नगर से योग्य प्रत्याशियों के चयन हेतु पैनल तैयार करने एवं नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रभारी, सेक्टर प्रभारी बनाने हेतु अधिकृत किया गया। कांग्रेस के प्रत्याशियों की वार्ड एवं अध्यक्ष पद को जिताने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस से सलाह-मश्विरा किया गया तथा उनसे सुझाव आमंत्रित किए गए। सभी वरिष्ठर एक मत से आगामी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाए तथा से एक सात सदस्यीय या समन्वय समिति का गठन किया गया तथा उन्होंने दायित्व सौंपे गए।
इनका हुआ मनोनयन
समन्वय समिति में चेयरमैन के रूप में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया को संयुक्त रूप से बनाया गया। इनके सहयोग के लिए कांग्रेस नेता एडवोकेट रमेश डोशी, वीरेन्द मोदी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद राजेश भट्ट, मनीष व्यास, अलीमुद्दीन सैयद को नियुक्त किया गया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को भी एक नगर पालिका चुनाव हेतु सांसद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के कांग्रेसी पार्षदों, शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं शामिल हुए। बैठक में नगरपालिका चुनाव को लेकर विभिन्न वार्डों की समीक्षात्मक रूप रेखा तैयार करने अध्यकक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के चयन संबंधी एवं वार्डों में सक्रिय महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने आदि मुद्दों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की तथा बैठक का संचालन सांसद प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत भूरिया ने वरिष्ठों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लेते हुए इस चुनाव को एकजुट होकर तथा पूरी ताकत से लडऩे हेतु एवं कांग्रेस अधिकृत प्रत्यशियों को विजयश्री दिलाने हेतु कमर कसने का आव्हान किया। इस मौके पर राजेंद्र अग्निहोत्री, विजय पांडे, आशीष भूरिया, हेमचंद्र डामोर, बंटू अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.