ककराना से नर्मदा जल लेकर पहुंचे कावडि़ए किया भगवान शिव का जलाभिषेक

- Advertisement -

IMG_20160807_183808अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड की रिपोर्ट-
हर वर्ष होने वाली कावडय़ात्रा इस बार भी सोंडवा मे आयोजित की गई, फर्क सिर्फ इतना था कि हर वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को कावड यात्रा आयोजित कि जाती थी जो इस बार एक सप्ताह पहले ही आयोजित कर दी गई। रविवार को तय समय पर सभी कावडिय़े मय कावड़ के खेल मैदान मे एकत्रित किए, जिसके पश्चात आयोजनकर्ता द्वारा उपलब्ध करवाए गए वाहनों में सवार हो ककराना रवाना हो गए, जहां से मां नर्मदा की पूजा-अर्जन कर नर्मदा जल अपनी कावड़ों में भर सोंडवा के लिए गए। रात्रि विश्राम बेहडवा में किया गया, जहां पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद आज सवेरे कावडिय़े बेहडवा से सोंडवा के लिए प्रस्थान हुए। सोंडवा पहुंचकर शिव मंदिर मे विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।