ओ एल एक्स ( OLX) के जरिऐ ठगी की यह सच्ची कहानी, आप सभी को जरुर पढनी चाहिऐ

0

मयंक गोयल @ राणापुर

आनलाइन ठगी के बढते मामलो के बीच झाबुआ जिले के राणापुर निवासी राजेश दवे की यह कहानी आप सभी को पूरी पढनी चाहिऐ ताकी जैसा राजेश के साथ हुआ वैसा आपके साथ ना हो .. घटनाक्रम इस प्रकार है .. राणापुर के महात्मा गांधी मार्ग के निवासी राजेश दवे ने विगत सप्ताह अपनी टवेरा गाडी बेचने के लिए OLX पर अपलोड की ओर अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये डालकर अपने बेटे के मोबाइल नंबर भी अपलोड किये ..

शनिवार शाम को उनके बेटे के मोबाइल पर एक काल आता है ओर सामने वाला शख्स खुद को आर्मी का आफीसर बताकर वाट्सएप पर खुद के कुछ दस्तावेज ओर फोटो डालता है जो कि फेक होते है ओर शनिवार से लेकर रविवार सुबह 10.25 तक कई बार बात कर बारगनिंग करता है ..इस पर राजेश दवे को भरोसा हो जाता है कि सामने वाला बंदा सही है फेक नही है ..ओर अंततः 6 लाख 40 हजार मे सोदा मोबाइल पर तय हो जाता है ..इसके बाद सामने वाला शख्स राजेश दवे से कहता है कि वह अपने गुगल पे या फोन पे या किसी भी UPI से सांकेतिक 1 रुपया उसके खाते नंबर पर डाले ताकी वह उसे 40000 हजार रुपये टोकन राशि भेज सके ..इस पर राजेश एक रुपये भेजते है ..इस पर राजेश के WHATSAPP पर एक लिंक आती है ओर काल पर सामने वाला शख्स कहता है कि उसने 40000 रुपये भेज दिये है लिंक खोलकर चेक कर ले ..इस पर राजेश लिंक खोलते है ओर उसके तुरंत बाद उनको संदेश आता है कि उनके खाते से 40 हजार रुपये चले गये है इस पर राजेश उस शख्स को काल करते है कि यह तो उनके 40 हजार कट गये इस पर वह शख्स कहता है कि शायद गलती हो गयी है वह दूसरी बार 80 हजार भेजता है उसमे 40 हजार आपके वापिस आ जायेगे ओर 40 हजार एडवांस टोकन पहुंच जायेगा ..मैसेज आते ही राजेश तुरंत फिर लिंक पुश कर देते है ओर ऐसा करते ही उनके खाते से फिर 40 हजार रुपये उड जाते है इस तरह 80 हजार का झटका राजेश को लगता है यानी वह आनलाइन ठगी के शिकार हो जाते है वह तुरंत झाबुआ की पुलिस सायबर सेल ओर बैंक से संपर्क साधते है लेकिन दोनो जगह निराशा ही हाथ लगती है हैरान ओर परेशान राजेश की रविवार शाम तबियत बिगड़ जाती है ओर उनका ब्लड प्रेशर इतना बढ जाता है कि उन्हे दाहोद मे एडमिट करना पडा ओर मुश्किल से सुरक्षित हो पाये .

. कहानी के रुप मे इस घटनाक्रम को आपके सामने झाबुआ लाइव इसलिऐ रख रहा है कि किसी भी तरह के आनलाइन ठगी का शिकार आप ना बने ..आप किसी भी तरह की लिंक को ना खोले ..ऐसी लिंको से आपके ना सिर्फ खाता खाली हो सकता है बल्कि आपके मोबाइल पर अज्ञात शख्स कब्जा कर सकता है वह आपके काल , संदेश , वाट्सएप ; फैसबुक आदि पर भी कब्जा जमा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.