ऐसा भी होता है, पंचायत चुनाव में जला दी मत पेटी, दोबारा हुआ मतदान

0

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः त्रिस्तरीय चुनाव में तीन संवदेनशील ग्राम पंचायतों की मतगणना सोमवार को सम्पन्न हुई सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत टिमरवानी जहां उपद्रवियों द्वारा मत पेटी जला देने के कारण पुनः मतदान किया था पर फिर से भाजपा समर्थित खुशाल सिंगाड ने 118 मतों जीत हासिल की।

7

ज्ञात हो 5 फरवरी को चुनाव के उपरान्त हुई गणना के बाद 73 मतों से आगें होने की पर्ची दी गई थी। वहीं ग्राम पंचायत काकनवानी मे सरंपच पद पर काग्रेंस समर्थित सब्बु गैन्दाल डामोर को 342 वोट से जीत हासिल हुई। ग्राम पंचायत बेडावा मे सरपंच पद हेतु कांग्रेस समर्थित खिमा दिलीप भूरिया ने 153 मतों से जीत प्राप्त की। परिणाों के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थनों ने जमकर जश्न मनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.