एसपी रहे मौजूद और 8 लाख 97 हजार की शराब व दो वाहन पुलिस ने किए जब्त

- Advertisement -

 इन वाहनों मे भरकर अवेैध शराब ले जायी जा रही थी।
इन वाहनों मे भरकर अवेैध शराब ले जायी जा रही थी।
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
 जब्त शराब की गिनती करते चोौकी का पुलिस स्टाफ।
जब्त शराब की गिनती करते चोौकी का पुलिस स्टाफ।

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
मुखबिर की सूचना पर स्वयं पुलिस कप्तान झाबुआ के निर्देशन मे जिला मुख्यालय से एक पुलिस दल रवाना किया गया जिसके द्वारा पिटोल आरटीओ बैरियर पर दो अंग्रेजी शराब के वाहन मय शराब के साथ जब्त किया गया। यह कार्रवाई स्वयं एसपी संजय तिवारी के मार्गदर्शन में चली। मामला 9.30 पर मुखबिर सूचना पर एक पिक-अप महिन्द्रा जीजे 20 वी 5204 जैसे पिटोल आरटीओ बैरियर पर गुजरात जाने के लिये निकलने वाली थी पुलिस कप्तान द्वारा भेजी गई टीम एवं पिटोल चौकी की टीम ने गाड़ी को रोककर जायजा लिया तो उसमे शराब मिली। कुछ देर बाद एक ओर वाहन बिना नम्बर का पिक-अप जेनियो को पकड़ा पूछताछ होने पर उसमे भी शराब होना बताया गया। यह दोनों वाहन गुजरात के भाटीवाड़ा जा रहे थे। दोनों वाहनों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमे चालक विष्णु पिता रामपाल यादव उम्र 25 वर्ष, निवास पन्ना हालमुकाम भाटीवाड़ा तथा सह चालक रज्जु पिता रन्नु यादव भाटीवाड़ा तथा दूसरी गाडी का चालक प्रकाश पिता वालसिंग मावी उम्र 25 वर्ष सह चालक शैलेष पिता लालसिंह मावी भाटीवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। वाहन जीजे 20 वी 5204 में 100 पेटी गोवा व्हिस्की 100 पेटी ब्लैक फोर्ट कंपनी की बियर तथा बिना नंबर के वाहन 30 पेटी गोवा व्हिस्की बोटल एवं 20 पेटी गोवा व्हिस्की क्वाटर तथा 180 पेटी ब्लैकफोर्ट बियर पाई गई जिसमे दोनों वाहनों में शराब की कीमत 8 लाख 97 हजार है तथा दोनों वाहनों की 12 लाख के आसपास आंकी गई।
बॉर्डर पर अब तक की बड़ी कार्रवाई
जब से शासकीय अंग्रेजी एवं देशी शराब के ठेकों की नीलामी हुई उसके बाद पहली बार शराब माफियाओं के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई हुई क्योंकि काफी समय से शराब के अवैध परिवहन कर्ता माफियाओं द्वारा अप्रैल, मई-जून में सभी बार्डर क्षेत्रों पर काफी मात्रा में अवैध परिवहन किया जा रहा था परन्तु अचानक झाबुआ पुलिस कप्तान संजय तिवारी की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में अब हड़कंप की स्थिति है।
आबकारी की कार्रवाई कर रही पुलिस-
पहले तो कभी कभार बड़े शराब परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आबकारी विभाग हाइवे अलग अलग पाइंट बनाकर वाहन चेकिंग का दिखावा करते थे परन्तु विगत कुछ वर्षो से शराब माफियाओं से आबकारी विभाग की सांठगांठ से अवैध परिवहन 20-20 किक्रेट मैच की तरह धड़ल्ले से गुजरात सप्लाई हो राह है। जिसमे अबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। दर्जनों ट्रक रोजाना पिटोल बॉर्डर से गुजरात में अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं।
पुलिस कप्तान रहे मौजूद-
रात्रि 10 बजे से सुबह 2.30 बजे तक पकड़ी हुई शराब की कार्रवाई को स्वयं अपनी निगरानी में कार्रवाई से आभास होता है की अब अवैध परिवहन इतना आसान नहीं होता है।
ओर खुलेंगे अपरधियों के नाम –
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद माल के आधार पर और भी माफियाओं के नाम खुलने की संभावना है, क्योंकि अभी सिर्फ गाड़ी चालक एवं सह चालक ही गिरफ्तार हुए है। इन पर 34(2), 36,46 आबकारी अधिनियम के तहत पूरी कार्रवाई की गई।
इनका कहना है-
शराब माफियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी जिससे अवैध शराब परिवहन पर नकेल कसी जा सकें।
                       – संजय तिवारी, एसपी