एसपी ने डोल ग्यारस के पर्व के पूर्व जायजा लिया

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
ग्राम बड़ी खट्टाली में शनिवार को बड़े स्तर पर डोल ग्यारस का पर्व मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन आज गुरुवार दोपहर पश्चात एसडीओपी एमएल पुरोहित के साथ यहां पहुंचे। इस दौरान एसपी ने डोल ग्यारस पर्व की सारी तैयारियों का जायजा लिया तथा जुलूस किस किस मार्ग से निकलेगा तथा कहा पर समापन होगा सारे मार्गो का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंध में एसडीओपी एमएल पुरोहित, टीआई अजय वास्कले, चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ एवं हेड कांस्टेबल वीरभद्र सिंह से सविस्तर विभिन्न विषयों पर चर्चा की व आवश्यक निर्देश भी दिए। एसपी कार्तिकेयन वाहनों की पार्किंग आदि विषयों पर भी चर्चा की एवं डोल ग्यारस पर्व को लेकर सभी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक ने समापन स्थल का अवलोकन किया तथा हथिनी नदी जहा महाआरती होती है। उक्त स्थल का भी अवलोकन किया आपने चारभुजा महोत्सव समिति के सदस्यों से एवं समिति के प्रमुख कृष्णकांत परवाल एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता से भी सविस्तर चर्चा की एवं विभिन्न कार्यक्रमों की बिंदुवार जानकारियां प्राप्त की एवं जिला पुलिस अधीक्षक के आगमन पर स्थानीय रक्तदान समिति के संरक्षक रमेश मेहता, अशोक हिंदुस्तानी, अध्यक्ष शुभम मेहता, बिलाल खत्री, विजय मालवी, संदीप परवाल आदि ने भेंटकर जिला पुलिस अधीक्षक को रक्तदान शिविर की सारी जानकारियां प्रदान की 71 यूनिट की जानकारी दी। एसपी कार्तिकेयन के. ने रक्तदान समिति के सभी सदस्यों को व रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे रक्तदान के आगामी शिविर में अवश्य आएंगे।। इस अवसर पर रमेश मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक से पहल की की चौकी पर स्टाफ की बहुत कमी है जिससे प्राय: क्षेत्र में चोरियां होती रहती है। इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल दिया जावे जिला पुलिस अधीक्षक तत्काल दो जवान पुलिस चौकी पर तैनात करने के आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन पूर्णतया सजग है तथा तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है। डोल ग्यारस महोत्सव में जुटने वाली भीड़ को देखते हुवे पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में किए है तथा ग्राम के सभी मार्गो पर देर रात तक पुलिस गश्त जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.