एसपी जैन ने पांच पवित्र पेड़ों के पौधे लगाकर दी, पेड़ों को सहेजने की नसीहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
पर्यावरण सहेजने की दिशा में जिले में कार्य कर रहे जिले के पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन ने रविवार को नई पुलिस लाइन परिसर में नीम, आम, बरगद, पीपल एव बेलपत्र के पांच पवित्र पेड़ के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलकर्णी सपत्नीक मौजूद थे। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया भी इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुई। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि किसी एक ही स्थान पर इन पांच पेड़ों का होना शुभ माना जाता है और यह पांचों पेड़ मानव जीवन में उपयोगी भी है इसलिए जब यह पौधे पेड़ बनेंगे और पुलिस परिवार के लिए उपयोगी साबित होंगे। इससे पूर्व प्रति रविवार की तरह इस रविवार को भी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साई मंदिर परिसर में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर सचिव कमलेश पटेल भी शामिल हुए।