एसपी जैन झाबुआ जिले में पुलिस की छवि को बेहतर करने में जुटे

0
- एसपी जैन ग्रामीण के आवेदन को पढ़ते हुए
– एसपी जैन ग्रामीण के आवेदन को पढ़ते हुए
- कंधे पर हाथ रखकर एसपी महेशचंद्र जैन ग्रामीण को दिलासा देते हुए।
– कंधे पर हाथ रखकर एसपी महेशचंद्र जैन ग्रामीण को दिलासा देते हुए।

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अशोक बलसोरा की रिपोर्ट-
वैसे तो कहा यह जाता है कि जितना वरिष्ठ अधिकारी उतनी ही उच्च स्तर की शालीनता एवं व्यवहार कुशल होते हैं। अमूमन कई प्रकरणों में कभी-कभी पद का प्रभुत्व ज्यादा हावी होता दिखाई देता है, लेकिन झाबुआ के पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन पर पद-प्रभुत्व का कोई असर दिखाई नहीं देता। एसपी जैन में व्यवहार कुशलता एवं मानवीयता शुक्रवार को दिखाई दी, जब एक ग्रामीण अपनी समस्याओं के हल के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा और काफी देर से वह ऑफिस के बाहर खड़ा रहा। इस दौरान एसपी जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ग्रामीण को बाहर खड़ा देख उसके पास गए और ग्रामीण से बातचीत की और उसकी समस्या तसल्ली के साथ सुनी। एसपी को ग्रामीण ने एक आवेदन सौंपा। एसपी महेशचंद्र जैन ने ग्रामीण की समस्या सुनने के बाद कहा कि वह निंश्चित होकर अपने घर जाए, मैं प्रकरण के लिए थानेदार से बात कर निराकरण करवा दूंगा। इसी बीच एसपी जैन ने ग्रामीण के कंधे पर हाथ रख उसे दिलासा दिलवाया तथा उसके शर्ट के खुले बटन को स्वयं लगाया। एसपी महेशचंद्र जैन की उदारता देखकर ग्रामीण काफी खुश हुआ और वह अपने घर लौट गया। गौरतलब है कि जब से एसपी महेशचंद्र जैन ने झाबुआ का चार्ज लिया है तब से वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतरीन ढंग से करने में जुट गए हैं। एसपी जैन की मानवीयता के उदाहरण के भी कई दृश्य देखने को मिल रहे हैं। वह झाबुआ जिले के ग्रामीणों के बीच जाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बेहतरीन ढंग से समझा रहे हैं। वही आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपराधों की नब्ज को पकडक़र ग्रामीणों को अपराधों से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं, जिसका जमीन स्तर पर सही ढंग से क्रियान्वयन होता दिखाई दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.