एटीएम पर लगी लंबी कतारों के बाद हुई लिंक फेल ने परेशानी बढ़ाई

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर सहित क्षेेत्र में हर कोई पैसा बदलवाने के लिए बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। इसी बीच आदिवासी भी नाराज हो रहे है, बेडदा की एक महिला 1 लाख रूपए ले कर बैंक में बदलवाने आई किन्तु उसके पास आवश्यक जानकारी नहीं होने से उसके पैसे नहीं बदले गए, इसकी नाराजगी उसने बैंक कर्मियों पर निकाली। उन्होंने महिला को समझाया और खाता में जमा करवाने की सलाह दी। इसके साथ ही ग्राम करवड़ में बैंक में लिंक नहीं होने से दिनभर ग्रामीण परेशान होते रहे और शाम के समय बिना पैसे लिए घर जाना पड़ा, इस प्रकार की कई परेशानियों से ग्रामीण जूझ रहे हैं। इसके साथ ही एटीएम पर भी लंबी कतारें लगी रही।
किसानों के पास खाद के लिए राशि नहीं-
गेहूं की बुवाई की जा रही है और गेहूं में खाद की आवाश्यकता है किन्तु खाद खरीदने के लिए किसानों के पास नए नोट नहीं है 1000 और 500 के नोट लिए नहीं जा रहे है, जिस कारण से किसान अपने खेतों में खाद तक नहीं डाल पा रहे है. किसान दिन भर परेशान हो रहे है। वहीं सहकारी बैंकों में पैसा भी जमा नहीं करने दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.