एक ही मोहल्ले में तीन जगह चोरों की आमद,लंबे समय बाद फिर चोर सक्रिय ग्रामीणों से गश्त की अपील

- Advertisement -

रायपुरिया #लवेश स्वर्णकार

रायपुरिया के बस स्टैंड के नीचे वाले इलाके वार्ड क्रमांक 1 में एक ही मोहल्ले में चोरों की तीन जगह आमद हुई है । बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया है दो घरों में चोरी करने में सफल भी रहे हैं रायपुरिया में रविदास मंदिर के समीप स्थित हरिओम पाटीदार,दयाराम मेहसन तथा जगदीश मुंशी तीनों के घरो के मुख्य दरवाजे तोड़कर चोरों ने घर मे प्रवेश किया है । बदमाशों ने दयाराम के घर को निशाना बनाया वहा मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी के अंदर रखी हुई सोने की दो चेन एक सोने की अंगूठी तथा नगदी ₹2000 पर हाथ साफ किया है रोचक बात यह है कि नीचे बदमाशों ने हाथ साफ किया और ऊपर ही परिवार के लोग सो रहे थे इसी मोहल्ले में निवासरत जगदीश पिता मुंशी के घर का भी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर वहां मवेशी बंधे थे यहां बदमाश असफल रहे इसी मोहल्ले में हरिओम पाटीदार के यहां भी बदमाशों ने मुख्य दरवाजे को तोड़ा घर सुना था घर के सभी लोग रामगढ़ गए हुए जिसका फायदा उठाकर चोरों ने यहां मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया हरिओम के अनुसार यहां बदमाशों ने एक लाख रुपए नगदी तथा सोना की कानों में पहनने की झुमकी 4 जोड चांदी के पायल कमर पर पहनने का कंदोरा मंगलसूत्र सोने की अंगूठी हरिओम के अनुसार करीबन चार लाख की थी हरिओम का कहना है की उनकी बहन की भी रकम भी उनके घर रखी हुई थी वो भी बदमाश ले गए है घर मे रखे सात ब्लेंक चेक भी बदमाश ले गए है।

*पुलिस कर रही जांच,ग्रामीणों से गश्त करने की अपील*

ग्राम में चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची है एएसआई प्रलादसिंह चूंडावत ने तीनों जगह जाकर मौका देखा है वही पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेच भी खंगाल रही है तथा हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है थानां प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा है कि पुलिस को जनता का सहयोग जरूरी है पुलिस गश्त कर रही है पूरे ग्राम में पुलिस के सहयोग में अगर ग्रामीण भी गश्त करने लगेंगे तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा साथ ही बदमाशो की आमद की खबर पर ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ा भी जा सकेगा ।