एक सप्ताह में एक बार जलप्रदाय कर ग्राम पंचायत कर रहा इतिश्री

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
drought-759ग्राम झकनावदा के बंशिदों को इस वर्ष भरपूर बारिश होने के बावजूद भी अभी से भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। झकनावदा के ग्रामीणों को अभी से अगर सप्ताह में एक बार पानी मिल रहा है, गरमी के दिनो में क्या हाल होंगे, इस स्थिति को अभी से समझा जा सकता है। ग्रामीण पानी भरने के लिए अपना कीमती वक्त बर्बाद कर रहे हैं और पंचायत है कि इस ओर कोई ध्यान न देकर सिर्फ दर्शक की भूमिका में नजर आ रहा है।
पर्याप्त बारिश फिर भी जलसंकट-
नवंबर माह चल रहा है ठंड के दिन है और अभी तो क्षेत्र के लगभग सभी जलस्त्रोतों में भरपूर पानी है, फिर भी झकनावदा में जलसंकट की स्थिति है, तो आने वाले दिनों में यह जलसंकट भीषण रूप ले लेगा। तब पंचायत कुंभकरणीय नींद से जागेगा या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता। जलसंकट की बड़ी वजह बिजली कटौती भी है। तत्कालीन कलेक्टर शोभित जैन ने वाटर सप्लाइ के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाइ के आदेश जारी करे थे, लेकिन कलेक्टर के आदेशों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह झकनावदा ग्राम पंचायत में आसानी से देखा जा सकता है।
जिम्मेदार बोल-
जल्द ही जलसंकट को दूर किया जाएगा। दूसरे ट्यूबवेल में मोटर डाली जा रही है। – बालू मेड़ा, सरपंच झकनावदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.