15 मई को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दाहोद में –
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में झाबुआ अलीराजपुर जिले की गेस ऐजेन्सी संचालकों की एक बैठक को लेनें तीनों ऑइल कम्पनी बीपीसी, आईआसी व एचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को झाबुआ पहुंचे। झाबुआ के एमपी टूरिस्ट मोटेल में आयोजित मीटिंग में सभी अधिकारियों ने जिले भर से आए गैस एजेंसी संचालकों को उज्जवला योजना की गाईड लाईन से अवगत कराते हुए कैसे दोनों जिलों के अंचलो के ग्रामीण योजना से जुडकर उसका लाभ उठा सकते है तत्संबंधी योजना पर चर्चा की। गौरतलब है कि उप्र के बलिया में उज्जवला योजना के उद्घाटन के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दाहोद में 15 मई को अपनें हाथों से इस योजना के लाभान्वितों को जो कि निचले तबके के बीपीएल कार्डधारी है उन्हें गैस कनेक्षन नि:शुल्क प्रदान करेगें गौरतलब है कि दाहोद, मप्र एवं राजस्थान राज्य की सीमा से लगा हुआ है एवं इससे लगे प्रदेश के झाबुआ-अलीराजपुर जिले व राजस्थान का बांसवाडा क्षेत्र व गुजरात का पंचमहल जिला आदिवासी बहुल है। जहां वर्तमान में आदिवासी गैस उपभोक्ताओं का प्रतिषत काफी कम है। गैस कंपनी से कार्यक्रम में पहुंचे आईओसी भोपाल की डीजीएम उमेश चौधरी, चीफ एरिया मैनेजर संजीव माथुर, बीपीसी पिथमपुर से टीएम, रविकुमार, सेल्स ऑफिसर प्रषांत बन्ने, एचपीसी से सेल्स ऑफिसर पवित्र शर्मा आईओसी के सेल्स ऑफिसर अतुल मोढघेरे उपस्थित थे जिन्होने बताया कि श्री मोदी दाहोद में कार्यक्रम में शिरकत करेगें।
15 एजेंसी संचालक थे उपस्थित
दोनों जिलों से बैठक में उपस्थित संचालकों में भाभरा से अमिता वाखला, अलीराजपुर से एस ओंकार ,पेटलावद से उर्मिला भाबर ,नेहा इंडेन से सुधा मेहता,राणापुर से सुरेश जैन, खवासा से मोहित चौहान, उदयगढ़ से ज्ञानसिंह मुजाल्दा, बरझर से बारिया, पिटोल से-निर्भयसिंह ठाकुर ,झकनावदा से लक्ष्मण बरफा ,काकनवानी से हितेन्द्र पंचाल, विजय गैस से अर्चना रानी सिंह।
Trending
- जन सहयोग से बरझर में पुलिस ने हेलमेट वितरित किए
- ग्राम सभा की ऐतिहासिक बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- एसडीएम निधि मिश्रा ने दी सख्त हिदायत — 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट 100% चाहिए, जनशिक्षक करें सुधार
- आम्बुआ में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न
- अति प्राचीन राम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- बखतगढ़ व उदयगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, 1 वाहन जब्त
- गाय गोहरी पर्व मनाया गया, हजारों ग्रामीण उमड़े गाय गोहरी देखने
- बाछीखेड़ा गाँव में सनसनीखेज घटना, ‘हीरो’ बनने के चक्कर में युवक ने खुद ही मुंह में बम फोड़ डाला, हालत गंभीर
- सेजावाड़ा में गाय गोहरी महोत्सव का भव्य आयोजन, संस्कृति, आस्था और एकता का अद्भुत संगम दिखा
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आज़ाद की जन्मभूमि को किया नमन, अधिकारियों को दी चेतावनी: ‘लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई
Prev Post