ई-अटेंडेंस योजना ‘एम शिक्षा मित्र‘ एप से होगी संचालित

0

vvझाबुआ। राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2015-16 से समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/शिक्षकों को ‘‘एम-शिक्षा मित्र‘‘ मोबाईल एप डाउनलोड कर ई-अटेंडेस योजना को सफल क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिए।
योजना के कियान्वयन हेतु कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दी जानकारी
समस्त संकुल प्राचार्यो को उनके अधीन स्कूलों के समस्त शिक्षकों के मोबाईल नम्बर एजूकेशन पोर्टल पर दो दिवस में अपडेट करने के निर्देश दिये है। मोबाईल नम्बर अपडेट होने पर शिक्षक अपनी यूनिक आईडी से पासवर्ड आसानी से एजूकेशन पोर्टल पर लाॅगिन आपशन को क्लिक करने पर फोरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर नया पासवर्ड अपने मोबाईल में एसएमएस के द्वारा प्राप्त कर सकते है।उक्त पासवर्ड प्राप्त करने में यदि किसी शिक्षक को समस्या आती है तो डीडीओ उसकी सहायता करेगे। डीडीओ यह सुनिश्चित करे कि सभी शिक्षक वर्तमान में कार्यरत संस्था के अनुसार ही एजूकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित हो ताकि उसकी वास्तविक लोकशन जीपीएस के अनुसार ट्रेस हो सके।संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य 12 सितम्बर को समस्त शिक्षकों की बैठक आयोजित कर समस्त शिक्षको के एन्ड्राईड मोबाईल में ‘‘एम शिक्षा मित्र‘‘ मोबाइल एप डाउनलोडिंग संबंधी कार्यवाही कर कलेक्टर कार्यालय को जानकारी उपलब्घ करवाये।बीईओ एवं बीआरसी को उक्त कार्य हेतु डीडीओ से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.