ईद मिलादुन्नबी के जलसे का जगह-जगह हुआ इस्तकबाल

0

Exif_JPEG_420 नगर में सुन्नी मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हजरत मुहम्मद मुस्तुफा सल्ललाहो अलैहेे वसल्लम (स.अ.व.) की आमद बड़ी धूमधाम से जलसे का आयोजन छोटी मस्जिद के समीप से किया गया। इस दोरान सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा पैगंबर साहब की आमद की एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी। समाजजनों ने नाते पढ़ एकजुट होकर कोमी एकता का संदेष दिया। साथ ही जुलुस में घोड़ों पर सवार नन्हे नन्हें बच्चों द्वारा धार्मिक ध्वज अपने हाथों में लिये दिखाई दे रह थे। उक्त जलसा नगर के मुख्य-मुख्य मार्गों से निकाला गया जिसमें भण्डारी चोराहा, बस स्टेण्ड, आजाद चोक, सैलानीपुरा, कुम्हार मोहल्ला, नयापुरा आदि जगह से निकाला गया। जलसे का इस्तकबाल बस स्टेण्ड पर मुस्लिम युवाओं ने दूध-कोल्ड्रिंक पिलाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इसी के साथ कुम्हार मोहल्लें में सर्वपंथ समादर मंच के अध्यक्ष सलीम कादरी परिवार द्वारा जलसे का इस्तकबाल किया तथा नयापुरा में नूर मोहम्मद, रेखा आपा द्वारा जलसे का इस्तकबाल किया व तबर्रूक भी बांटा गया। इसी के साथ ही नगर में बोहरा समाज द्वारा दाउदी बोहरा मस्जिद के समिप जलसे का इस्तकबाल किया तथा निज़ामे मुस्तफा कमेटी के सदर का स्वागत शाॅल ओढ़ाकर किया। इस अवसर पर हाजी मुस्तफा खान कादरी, मुबारिक अली सैयद, साजिद अली सैयद, वसीम खान, सलीमभाई जामदार, रोशन खान, नत्थेखान, अल्ताफ हुसैन, अनामत खान, सद्दाम खान, हसन खाँ, नाहर खां वसीम खाँ, फिरोजभाई, रफ़ीक खाँ, ज़ाकीर खान, समसुद्दीन मकरानी, मखलुद्दीन मकरानी, हुसैन खान, तोसिफ शैरानी, रहीम शैरानी (पत्रकार) शाहरूख, सादिक भाई, हाफिज भाई आदि जलसे के दोरान मोजूद थे। उक्त जानकारी जिया उल हक् कादरी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.