इस महिला को मरना पसंद है लेकिन धर्मांतरण कर ” बीफ ” खाना गंवारा नहीं ; वीडियो मे देखिए आदिवासी अंचल मे क्या खेल चल रहा है

May

झाबुआ Live के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल ” झाबुआ ” जिले मे आज एक दिलचस्प मामला सामने आया । यहाँ पुलिस के पारिवारिक परामर्श केंद्र पर पति दिनेश निवासी नेगडिया की शिकायत पर पारिवारिक परामर्श केंद्र द्वारा तलब की गयी उसकी पत्नि रेखा पति दिनेश ने आरोप लगाया कि वह अपने मायके मे विगत 25 दिनों से इसलिए है क्योकि करीब 2 साल पहले उसकी सास ने पूरे परिवार को ईसाई धम॔ मे परिवर्तित कर दिया है ओर हर तीसरे दिन गाय काटकर खाते है ओर उसे भी जबरन ईसाई धम॔ अपनाने ओर गोमांस खाने को कहा जाता है ऐसा ना करने पर उसे मारकर पास मे मोजूद दिल्ली – मुंबई ट्रेक पर डाल देने की धमकी दी जाती है । रेखा ने यह आरोप भी लगाऐ कि उसके ससुराल मे आये दिन सेवक यानी पास्टर आते है ओर धार्मिक गतिविधियां करते है जिसमें उसे शामिल होने का दबाव बनाया जाता है । रेखा का कहना है किसानों वह मरना पसंद करेगी लेकिन अपना मूल हिंदू धर्म नहीं छोड़ेगी । दूसरी तरफ रेखा की सास वजुबाई ने यह तो कबूला कि उसके परिवार ने कई सालों पहले उसकी खुद की बीमारी से परेशान होकर ईसाई धम॔ अपना लिया है क्योकि ऐसा करने से उसे फायदा हुआ है लेकिन सास ने रेखा के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें जबरन रेखा के धर्मांतरण ओर बीफ खाने पर उसे मजबूर करने का आरोप है वजुबाई का कहना है कि रेखा ओर उसके बेटे दिनेश के तीन बच्चे है ओर इसको देखते हुए वह चाहती है कि रेखा घर लोट आये ओर अगर उसे ईसाई धम॔ नहीं मानना हो तो अपना धर्म माने लेकिन घर आ जाये । इस पर रेखा के पिता फतेहसिंह का कहना है कि उसकी बेटी को परेशान किया जाता है फतेह सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के समय रेखा के ससुराल वाले हिंदू थे मगर दो साल पहले उन्होंने धम॔ परिवत॔न कर लिया ओर अब मेरी बेटी को भी धम॔ परिवत॔न के लिए मजबूर कर रहे है ओर बेटी कहती है कि इस जीवन मे मर जाना पसंद करेगी लेकिन धम॔ परिवत॔न नहीं करेगी । हालांकि रेखा ने यह भी कहा कि अगर उसका पति उसके साथ अलग रहता है तो वह पति दिनेश के साथ रहना चाहेगी बकोल रेखा अकेले साथ रहने पर वह पति का मन परिवर्तन कर पायेंगी ओर बीफ नहीं खाने देगी । इस संबंध मे झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन कार्तिकेयन कहना है कि मामला सामने आया है दोनों पक्षों के आरोपों की जांच करेंगे उसके बाद अगली कारवाई होगी ।