झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट।
ब्लाॅक की आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ता ने प्रभारी बीएमओ मनीष दुबे को थांदला अस्पताल में पहुंचकर श्ुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि अपने कार्यक्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान, टीकाकरण, महिलाओं की डिलीवरी, गांव में स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां वितरित करना आदि अनेक कार्य किए जाते है, किंतु आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं को शासन द्वारा मासिक वेतन कुछ भी नहीं दिया, आशा कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय निर्धारित किया जाए तथा उन्हे शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह नियमित व अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन निर्धारित किया जाए, समस्त आशा कार्यकर्ताओ एवं सहयोगी कार्यकर्ता ने अपने मासिक वेतन दिये जाने हेतु विरोध स्वरूप 12 फरवरी से 2 मार्च तक अपने कार्य से विरत रहेंगी। आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश शसन से अनुरोध किया है कि आशा कार्यकर्ताओं को मासिक वेतन निर्धारित कर वेतन प्रदान किया जाए। इस दोरान आशा कार्यकर्ता साधना, लता, पुष्पा, कमला, मुन्नी, मनीषा, ललीता, सुमित्रा, संगीता, सुनीता, कविता, वर्षा, फुर्ती, रीना, सविता, अन्नु, गुड्डी, केसरी, पूजा, अनिता राजू, रेसा, रेखा, गीता, कमला, टीटा, रेखा, बसंती, सन्नु, मुन्नी, शांति, संगीता, कमला भारती, राजू, तारीका, कविता, कांति, गुड्डी, प्रमीला, दीनु, केकु, बसंती, सुनीता अनेक आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रभारी बीएमओ को सौंपा।