आदिवासी एकता परिषद के कार्यक्रम को भाजपाइयों पदाधिकारियों ने किया विरोध

0

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, जय आदिवासी युवा जयेश शक्ति आदिवासी एकता परिषद एवं अजाक्स के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त को मनाये जाने वाले आदिवासी दिवस के उपलक्ष में जो कार्यक्रम थान्दला के पुरानी मंडी मे आयोजित किया जाना है। उस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा कार्यक्रम मे आमंत्रित अतिथियों व वक्ताओं से किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं करते हुए उनकी सहमति के बिना नाम के पर्चे व कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित कर आदिवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया, थान्दला विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा ने सयुंक्त रुप से प्रेसनोट जारी कार्यक्रम का विरोध किया। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वनवासी समाज को जाग्रत करने के पीछे दूसरा कोई प्रयोजन दृष्टित हो रहा है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते है। इसमे गौरसिंह वसुनिया जो जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष है उनका भी पद गलत दर्शाकर उनके पद का उपहास करने का भी कृत्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़े कई पदाधिकारी इस आयोजन का लाभ क्षेत्र के निवासियों में विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका हम पुरजोर से विरोध करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.