आजाद पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थल पर सांसद कान्तिलाल भूरिया के नेतृत्व में टाउन हॉल से मादल की थाप से रैली निकाली। इसके बाद आजाद की कुटिया पहुंच सासद कान्तिलाल भूरिया, विधायक कलावती भूरिया, विधायक मुकेश पटेल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही रैली कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई, जहां किसानों के किसान सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है एक और मोदीजी ने कहा था हर परिवार के खाते में १५ लाख आएंगे और बैंक में खाते खुलवा दिए, आज तक 15 लाख बैंक खातों में नहीं आए। साथ ही मोदी सरकार ने कालाधन लाने कि बात कही थी, कालाधन विदेश से न लाकर नोटबन्द कर दी और हमें बैंकों की लाइनों में खड़ा कर दिया। वहीं हमारी दिग्विजय सरकार ने बिजली फ्री व बिजली बल माफ कर दिया था और भाजपा के आते ही बिजली बिल चालू हो गए। अब आपको कमलनाथ सरकार में बिजली बिल हाफ कर दिया है। केन्द सरकार प्रधानमंत्री आवास 1 लाख 20 हजार दे रही थी जिसे राज्य सरकार ने 2 लाख 50 हजार देने कि बात कही है। मुख्यमंत्री ने जो घोषणा पत्र मे कहा हे वो सभी घोषनाएं पूरी होगी। हमारी सरकार ने मप्र मे 55 हजार करोड़ कर्जमाफ किया है। साथ ही सांसद भूरिया ने अलीराजपुर जिले मे भी 80 करोड कर्जमाफ करने की बात कही। वहीं लोकसभा चुनाव प्रभारी मथुरालाल जोशी ने कहा कि भाजपा के शासन मे आपने कुशासन झेला है और राहुल गांधी ने सरकार बनते ही ऋणमाफी का जो वादा किया था वो वादा कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के बनने के बाद 10 घंटे में ऋणमाफी का किया है एवं बिजली हाफ करने की बात कि थी वो वादा भी कमलनाथ सरकार ने किया बै। हमारी सरकार बेरोजगारों के लिये भी काम करने का काम कर रही है जो भाजपा सरकार ने जो रिक्त पद हैं उन पर भर्ती नहीं की है, इन पदों पर मप्र की कमलनाथ सरकार जल्द भर्ती करेगी। केन्द सरकार ने 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी वो वादा आज तक भाजपा सरकार ने नहीं किया। ये भाजपा सरकार ने पाकिस्तान के सैनिकों के सिर काटकर लाने कि बात भी कही थी कौन से सर काट कर लाए, केंद्र व नरेंद्र मोदी सरकार झूठ का पुलिंदा बांधकर केंद्र में बैठी है उसे इस लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है तथा राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री चुनना है।
वहीं जोबट विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि हम महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है, हमारी सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा किया है और जहां भी बिजली नहीं होगी वहा प्राथमिकता से बिजली पहुंचाई जाएगी। मप्र सरकार ने 2 लाख का कर्ज माफ किया है और दिल्ली मे सरकार बनेगी तो ट्रैक्टर व अन्य बडे लोन का कर्ज भी माफ करेंगे। वहीं अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने अमर शहीद चशे आजाद व सीमा पर शहीदों को नमन करते हुुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो वादा किए वह पूरेे किया आज ऋण माफी योजना से हजारों किसान लाभान्वित होगे। साथ ही वृद्धापेंशन से लेकर सामूहिक विवाह की राशि बढ़ा दी गई है। मप्र की कांग्रेस सरकार उचित मूल्य की दुकानों पर शकर व अन्य खाद्य सामग्री फिर से गरीबों को मिलेगी। साथ ही पटेल ने सांसद भूरिया को आने वाले लोकसभा चुनाव मे भारी मतो से विजय दिलाने का संकल्प उपस्थित ग्रामीणजनों को दिलवाया।
कांग्रेस कायवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि सरकार बनते ही सामूहिक विवाह योजना मे 51 हजार रूपए व वृद्धा पेंशन योजना 600 की गई है। साथ ही जो वादे सरकार ने किये हे वो हमारी सरकार पूरा करेगी।
सांसद ने हजारो रूपये का किया शिलन्यास : सांसद भूरिया ने मुख्यमंत्री ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना चशे आजाद नगर के अमनकुआं व झीरण में 90.90 लाख का शिलन्यास किया। साथ ही जन भागीदारी आधारित नलजल योजना ग्राम बरझर व कट्ठीवाडा की साजनपुर का भी शिलन्यास किया।
सांसद निधी से पानी के टैंकर वितरण –

जनपद पंचायत चशे आजाद नगर में ग्राम पंचायतों को एक दजन पानी के टैंकर सांसद निधि से वितरण किए। सांसद ने कहा पेयजल के लिए जहां पानी के टैंकर से लेकर हैंडपंप की समस्या है वहां सभी को दिए जाएंगे, कोई जनता से भेदभाव नही किया जाएगा।
यह रहे मौजूद – ओमप्रकाश राठौड, महाप्रबंधक पीएन यादव,एसडीएम संजीव कुमार पांडे, सुरेशचन्द वाघ, सीईओ मनोज निगम,कैलाशचन्द वास्कल, खुर्शीद दीवान, कांग्रेसी नेता नारायण अरोड़ा, मदन डावर, छीतूसिंह मावी, लईक मोहम्मद शेख, हरीश भाबर, कपिल सोनी, राजेश जायसवाल, बबलू सनावर, इरशाद खान बरझर, महेश माव, सोमला बारिया एवं सरपंच-सचिव, सहकारी संस्था, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व बडी संख्या में ऋण माफी योजना के हितग्राही व जनसमुदाय मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.