आजाद नगर मे होगा ऐतिहासिक आयोजन

0

thnadla1झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आजाद नगर मे होने वाला आयोजन ‘‘ जरा याद करो कुर्बानी’’ एतिहासिक होगा एवं उसको एतिहासिक बनाने के लिये भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अपना हर समर्थ प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस आयोजन के माध्यम से देश की आजादी पर मर मिटने वाले शहीदों की नमन करना चाहते है ताकि आने वाला समय कभी उनकी कुर्बानी को भूल सके, जिन शहीदों की कांग्रेस ने कभी सुध भी नही ली प्रदेष सरकार चाहती है उनकी यादों को संजोय रखा जाए । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान  ने ही भाबरा को चन्द्रशेखर आजाद नगर नाम देकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार चोहान  ने नयी मंडी मे आयोजित बैठक मे कही। आगामी 9 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रदेश अध्यक्ष जिले के दौरे पर है जिस दौरान उक्त बैठक रखी गई । बैठक में सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, विधायक कलसिंह भाबर, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ,जिला उपाध्यक्ष फकीरचन्द राठौड,मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, न.प.उपाध्यक्ष संगीता सोनी ,दिलीप कटारा, गणराज आचार्य,माया सोलंकी,सुजीत भाबर ,सुनीता पंवार,नटवर  सहीत थांदला ,खवासा एवं मेघनगर के मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.