झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
थांदला। आचार्य श्री उमेशमुनिजी ‘अणु की पावन स्मृति में दृष्टि नैत्रालय दाहोद के सहयोग से ललित जैन नवयुवक मंडल थांदला द्वारा तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क नैत्र शिविर का शुभारंभ हुआ। 19 से 21 फरवरी तक स्थानीय महावीर भवन चलने वाले इस शिविर मे प्रथम दिन 250 नेत्र रोगियों ने लाभ लिया। जानकारी देते हुए नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ललित भंसाली और सचिव चिराग घोडावत ने बताया कि शिविर मे 55 मोतियाबिंद ,2 तिरछापन,2 कालापानी,3 पर्दे एवं 2 पुतली के रोगियों को आपरेशन हेतु दृष्टि नेत्रालय पर संस्था के वाहन द्वारा दाहोद भेजा गया, जहां सबका ऑपरेशन कर पुन: थांदला भेजा जाएगा। साथ ही 98 नेत्र रोगीयों का परीक्षण कर आंखों के नंबर निकाल कर नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। 20 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोगियों को पंजीयन कर नैत्र रोगियों की मोतियाबिंद की जांच की जाएगी और आंखो के नंबर निकाले जाएंगे। 21 फरवरी रविवार को मधुमेह के कारण आंखो पर पडने वाले असर की जांच और उसकी जानकारी तथा तिरछी आंख वाले नैत्र रोगियों की जांच डॉ. मेहुल शाह,अरविन्द भाई एवं टीम के द्वारा की जाएगी। शिविर मे नवयुवक मंडल के नगीन शाह, भरत भंसाली, समरथमल तलेरा, कमलेश तलेरा, धर्मेन्द्र छाजेड, मिलिन्द कोठारी, प्रतीक पावेचा, मंगलेश श्रीश्रीमाल, सुमित कांकरिया, संदीप शाहजी समेत मंडल के सदस्यों ने शिविर मे अपनी सहभागिता कर अपनी सेवाए दी।
Trending
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
- स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली
- कलेक्टर माथुर ने निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली पर मुलाकात एवं संवाद कर उनके साथ समय व्यतीत किया
- पारा-बोरी मार्ग पर वाहनों पर पत्थरबाजी, दहशत में वाहन चालक
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- मंदिरों में हुई चोरी का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा
Prev Post