आखिर लोकसभा के गर्भ ग्रह मे धरने पर क्यो बैठ गये भूरिया ?

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की रिपोर्ट । 

लोकसभा मे आज दोपहर उस समय अचानक हंगामा हो गया जब पूव॔ केंद्रीय मंत्री ओर वरिष्ठ आदिवासी सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” अपने संसदीय क्षैत्र की महत्वपूर्ण सड़क इंदोर – अहमदाबाद नेशनल हाईवे के मध्यप्रदेश के हिस्से की बदहाली ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वादा खिलाफी के खिलाफ मुद्दा उठाने के बाद अचानक स्पीकर के सामने ” गर्भग्रह मे धरने पर बैठ गये । भूरिया करीब 25 मिनट तक धरने पर बैठै रखे इस पर लोकसभा मे कांग्रेस के नेता ” मल्लिकार्जून खड़गे ” ने भी भूरिया के पक्ष मे आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से एक वरिष्ठ सांसद से उनके इलाके की महत्वपूर्ण समस्या को लेकर गलतबयानी कर रही है जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है । इस पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सांसद भूरिया का समथ॔न किया ओर आग्रह किया कि वे गर्भग्रह से उठे । इसके बाद भूतल – परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद भूरिया को दोपहर ढाई बजे अपने आफिस मे आने का आमंत्रण दिया जहां पहुंचने पर नितिन गडकरी ने भूरिया को आश्वासन दिया कि अगले 10 दिनों मे काम शुरु हो जायेगा ओर बैंक से 119 करोड़ रुपये निर्माण कंपनी को मिलने का रास्ता साफ कर दिया गया है ओर तय समय सीमा मे काम पूरा हो जायेगा । इस तरह भूरिया ने शुन्यकाल मे दाहोद – इंदोर रेलवे लाइन ; छोटा उदयपुर – धार रेल्वे लाइन ओर रतलाम से बांसवाड़ा रेलवे लाइन मे देरी ओर आवंटन ओर भूमि अधिग्रहण मे अनावश्यक देरी का मामला उठाते हुए सरकार पर जानबुझकर आदिवासी अंचल की उपेक्षा का आरोप लगाया ।