अलीराजपुर लाइव के लिऐ बरझर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोट॔ ॥
मंगलवार शाम बरझर मै तैज आधी तुफान के साथ बरसात भी हुई ।साथ ही बोरकुण्ङीया के एक किसान कै मकान मे बिजली गिरने से पुरा मकान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणो की आग बुझाने की कोसिस भी नाकाम रही व करीब दो लाख से ज्यादा का सामान जल कर खाक हो गया । जब मकान पर बिजली गिरी उस वक्त मकान पर ताला लगा था ।परिवार के मुखिया खुमसिग पिता बीजिया अपने परिवार के साथ गुजरात राज्य मजदुरी के लिये गये हुये थे। इसलिये कोई बङा हादसा होने सै बच गया ।
इसके अलावा दिता पिता नेवला तम्बोलिया ,, मदन पिता रतना तम्बोलिया ,, दोलत पिता वेसता तम्बोलीया ,, मगन पिता चुनिया खैङा फलिया ,, चिमलीया पिता कालु खैङा फलीया की मकान पर लगी चदर ( समेन्ट कै पतरे ) तैज हवा आधी से उङ गये । इस तरह बरझर क्षैत्र मे काफी नुकसान होने के चलते आजाद नगर तेहसीलदार संजय वाघमारे ने मोकै पर आकर पंचनामा बनाया । जिसके चलते पीङित परिवार को सहायता राशी मिल सके