आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों ने गांवों का भ्रणण कर झाबुआ की संस्कृति को समझा

0

20160901_130858 20160901_173137झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम इंदौर मध्य प्रदेश को शिवगंगा द्वारा शैक्षणिक भ्रमण प्रशिक्षण एक दिवसीय झाबुआ के ग्रामीण जनजीवन रहन-सहन एवं सामाजिक कार्यो के अध्यन में 121 विद्यायर्थियो ने झाबुआ के गांव बड़ा सेमलिया खेड़ा एकालिया बड़ा ऐसे अनेक गांवों में जाकर यहां की संस्कृति को बहुत करीब जाकर समझा। आईआईएम के छात्रों ने इस दौरान कहा कि वास्तविक भारत आज हमने गांवों में देखा है व जैसा हमने पढ़ा है और सुना है हकीकत में वैसा झाबुआ जिला नहीं है। झाबुआ के गांव में आज जब हम पहुंचे जो अतिथि देवोभव है वे झाबुआ जिले के गांवों में देखने को मिला। छात्रों ने बताया कि गांवों में हमें जो भोजन करवाया गया जिसमें मक्का की रोटी जो हमने कभी नहीं खाई थी उसका स्वाद तो था ही लेकिन उससे कहीं गुना ज्यादा स्वाद और अच्छा हमको अतिथि सत्कार में लगा, जिस तरह से गांवों के लोगों ने हमें जवाब दिए उसे शहर के लोग कभी नहीं दे सकते। छात्रों ने कहा कि वे एक बार फिर झाबुआ जिले के गांवों में आने की कोशिश करेंगे और हम आईआईएम में अध्ययनरत हैं इसलिए हम झाबुआ की बात को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.