अस्पताल के सामने बनेगा बगीचा, परिषद बैठक हुआ प्रस्ताव पारित

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
नगर परिषद नगर विकास को आगे बढ़ाते हुए नगरवासियो को एक शानदार तोहफा देने वाली है। गुरुवार को हुई परिषद की बैठक में जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने उद्यान विकास कार्य हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके तहत बगीचा बनाया जाएगा। नगर के वार्ड नंबर-1 में गैस गोडाउन से गौशाला से हास्पिटल तक बीटी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 15 में नल स्टैंड से हॉस्पिटल तक बीटी रोड निर्माण तथा वार्ड 6 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 9 में बस स्टैंड पर दुकाने विस्तार कार्य, वार्ड 14 में नाचनखेडा पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्यो किया जाएगा। सीएमओबीएस टांक एवं नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर द्वारा उपस्थित पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में जनता को स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण हेतु जागृत करने सुझाव दिया गया। ताकि नगर को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। नगर की सबसे जटिल समस्या राणा तालाब जिसका विकास कोई भी परिषद अभी तक नहीं कर पाई है। लेकिन वर्तमान परिषद ने गुरुवार को तालाब के सौन्दर्यीकरण हेतु स्वीकृत 209.47 लाख से कार्य करवाये जाने के लिये निविदा दर स्वीकृति हेतु प्रमुख अभियंता नप्र विकास विभाग भोपाल को प्रकरण भेजा गया। बैठक में उपयंत्री सुरेशचन्द्र पाटीदार, पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.