झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
दशहरा पर्व ग्राम में धूमधाम से मनाया गया। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। दशहरा पर्व में ग्राम सहित क्षेत्र भर में खासा उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत बामनिया द्वारा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक वाले इस त्योहार पर दशानन का 21 फीट ऊंचा पुतला तैयार करवाया। स्थानीय श्रीराम मंदिर से भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण की झांकी नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रतलाम रोड स्थित दशहरा मैदान पर पहुंची जहां ग्राम के अलावा समीपी ग्रामों के हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान श्रीराम के हाथों रावण दहन हुआ। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दशहरे की बधाईयां दी। ग्राम पंचायत उपसरपंच अजय जैन, पंचायत सचिव हेमेन्द्र गरवाल, पंचायत कर्मी सत्यनारायण निनामा आदि ने आयोजन की सफलता पर आभार व्यक्त किया ।