केरोसिन में हुई कटौती, इस माह से हर राशनकार्ड पर दो लीटर मिलेगा केरोसिन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले की 185 राशन की दुकानों में इस माह से केरोसिन चार लीटर की जगह मात्र दो लीटर मिलेगा। दशहरा व मुहर्रम के अवकाश के चलते 10 तारीख से दुकान बंद हैं जो 13 अक्टूबर को खुलेगी। ऐसे मे उपभोक्ता चार लीटर केरोसिन लेने पहुंचेगा पर उसे दो लीटर से संतुष्ट होना पड़ेगा। आदिवासी क्षेत्र में जनता एक तरफ जद्दोजहद कर केरोसिन लेने को मजबूर है। ऐसे मे इस माह से राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं को 4 लीटर की जगह मात्र 2 लीटर ही केरोसिन देने के आदेश सैल्समैन को मिल गया है। जिला खाद्य अधिकारी एचआर सुमन ने बताया कि जो गैस कनेक्शन लेने वालो को भी केरोसिन नही मिलेगा वही एपीएल-बीपीएल राशन कार्डधारियों को इस माह से केरोसिन 2 लीटर दिया जाएगा, मात्र अन्तोदय राशनकार्ड वाले व्यक्ति ही 4 लीटर केरोसिन लेने के पात्र होंगे।