अवैध व्यवसाय में लिप्त कारोबारियों के भारी वाहनों ने दुर्घटना में किया इजाफा, प्रशासनिक अमले का नहीं नियंत्रण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
नानपुर में खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर आये दिन हो रहे हादसे ने राहगीरों की को सकते में डाल दिया है। वहीं अलीराजपुर-कुक्षी रोड पर अचानक बढ़े हादसों में हुई लगातार मौतों से ग्रामीण खौफजदा है। इस मार्ग पर छोटे हादसों के साथ वाहनों में दबकर, वाहनों से टकराकर हुई मौतों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। वही हाल ही में दो छोटे बच्चों की ट्रैक्टर में दबकर हुई मौत का मातम कम भी नहीं हुई था कि अवैध रूप से कोयला से भरा ट्रक स्पीड में बेकाबू होकर ग्राम राजावाट में बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे तीन सवार बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें 108 की मदद से चिकित्सालय पहुंचा जहां उनका इलाज जारी है। ट्रक नंबर जीजे 06 एवी 3936 कोयले से लदा था और क्षेत्र में जमकर अवैध रूप से कोयला आ रहा है। चर्चाओं की मानें तो यह कोयला क्षेत्र में अवैध रूप से प्रमुख जलस्त्रोतों के साथ जंगलों में लगे ईंट भट्ठों के लिए लाया जा रहा है, ईंट भट्ठों के गौरख धंधे में लिप्त व्यावसायियों का एक ही भट्ठों में कोयला व प्रदूषण फैलाने वाले प्लास्टिक व कहीं-कहीं जंगल की लकडिय़ां काटकर ईंटों को जल्दी पकाया जाए और मनमाने दामों पर बेच दी जाए जिससे वे जमकर मुनाफा कमा सके और इसके लिए चाहे जो भी हो वे ईंट भट्ठों से नानपुर क्षेत्र के साथ जिलेभर में प्रदूषण फैलाकर मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं लेकिन इन सबको रोकने के लिए प्रशासनिक अमला ईंट भट्ठों में लिप्त कारोबारियों को खुली छूट देकर जमकर चांदी काट रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.