अवैध बालू रेत भरकर जा रहे पांच ट्रक पर 17500/- का जुर्माना

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
रायपुरिया पुलिस ने शनिवार सुबह रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर 5 ट्रक को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा। साथ ही ओवरलोडिंग का केस भी बनाया। खनिज विभाग ने 17500 रूपए का जुर्माना किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर से बडऩगर जा रही पांच ट्रकों में अवैध रूप से बालू रेत भर कर ले जा रहे थे जिन को रुटीन गश्त के दौरान पुलिस ने रोका तो उसमें रेत थी जिसके रायल्टी के कोई कागज नहीं थे साथ ही पांचों वाहनों में ओवरलोड रेत भरी हुई थी। वाहन जीजे 05 बीएक्स 2748, जीजे 05 बीएक्स 7695, एमपी 69 एच 0112, एमपी 69 जी 0233 और एमपी 09 एचएच 7534 पर मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 114, 195,189, 119-77, 122-177,189 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वही खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर 17500 रूपए का जुर्माना भी किया गया.