अलीराजपुर आईईडी बम केस-एटीएस को किसी ‘एम’ पर शक, इन बिंदुओं पर जांच तेज

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया@चीफ एडिटर
अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के गोलापल्लवी गांव में विगत 19 मार्च को एक लोडिंग ऑटो में बरामद हुए आईईडी बम के मामले में जांच एटीएस को सौंपे जाने के एक पखवाड़े बाद भी एटीएस के हाथ खाली है। हालांकि एटीएस की टीमे अपने एसपी के नेतृत्व में लगातार इलाके में जांच में जुटी है। एटीएस की टीम मीडिया समेत स्थानीय लोगों से भी दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि एटीएस चार बिंदुओं पर अपनी जांच को केंद्रित कर रही है, इन चार बिंदुओं में से एक बिंदु किसी ‘एम’ नाम के शख्स की ओर भी जा रहा है। दरअसल, यह शख्स जिसका नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के ‘एम’ से शुरू होता है वह राजस्थान का निवासी होकर इलाके में विस्फोटकों से जुड़े कारोबार में संलग्न रहा है और जिस तरह की जो प्रारंभिक सूचनाएं हैं सूत्रों के मुताबिक इस एम नाम के शख्स ने जांच एजेंसी को विरोधाभासी बयान भी दिए हैं। उसके बयान, इसकी कॉल डिटेल की पुष्टि नहीं करते, ना ही उसके बयान घटना के दिन उसकी फिजिकल मूवमेंट की पुष्टि करते हैं। लेकिन फिर भी एटीएस के हाथ अभी खाली है, क्योंकि एटीएस के पास अभी कोई ठोस सबूत नहीं है। जैसा की पहले हमने बताया कि एटीएस सिर्फ इसी नाम पर ही जांच नहीं कर रही है बल्कि इस नाम के अलावा भी इन अन्य बिंदुओं पर जांच केंद्रित है। जांच एजेंसी को कब सफलता मिलेगी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन इतना तय है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के पिछड़े और भौगोलिक रूप से फैले इलाके में जांच एजेंसी को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि 19 मार्च को बखतगढ़ भगोरिया में गए गोलापल्लवी गांव के एक लोडिंग ऑटो की गांव में जब वापसी हुई तब एक थैली में आईइडी बम बरामद हुआ था। पुलिस को शक था कि इस बम को टाइमर के साथ सेट किया गया था तथा बखतगढ़ भगोरिया में जनहानि व भगदड़ मचाना आईइडी बम लगाने वाले का उद्देश्य रहा होगा। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के डीजीपी ने मामले की जांच अलीराजपुर पुलिस से लेकर एटीएस यानी की एंटी टेरेरिस स्क्वॉर्ड को सौंप दी थी।
)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.