अब थांदला में निजी स्कूल के प्राचार्य व सिविल हॉस्पिटल रेडियोग्राफर आए पॉजिटिव

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 एक समय था जब थांदला पूरी तरह सुरक्षित एवं कोरोना मुक्त था । परंतु अनलॉक ने थांदला को पूरी तरह से असुरक्षित एवं चारों तरफ से कोरोना की गिरफ्त में डाल दिया है। बीते 2 दिनों में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज थांदला नगर के एक निजी स्कूल के प्राचार्य इंदौर में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। एमजी रोड निवासी प्राचार्य के परिवार ने स्वयं अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है । तो वहीं दूसरी ओर सिविल हॉस्पिटल थाना में रेडियोग्राफर के पद पर पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हुए है । 58 वर्षीय उक्त स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । कुल मिलाकर थांदला को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है।

थांदला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आप सभी नगर वासियों से अपील करता है कि अगर आपके परिवार में किसी को भी बुखार सर्दी खांसी क्या कोरोना का किसी भी तरह के लक्षण है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें, वह जिनके परिवार में कोरोना मरीज है, अबे टेस्ट करवा कर शासन प्रशासन की मदद करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.