अपने घर पर फांसी पर झूलता पाया गया युवक ; मर्ग कायम कर जांच मे जुटी पुलिस

0

आरिफ हुसैन @ आजादनगर

अलीराजपुर जिले के आजादनगर मे दाहोद रोड स्थित एक मकान मे आज सुबह एक युवक फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया| परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी| मोके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मोका मुआयना किया ओर पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना किया| आजादनगर थाने के एस आई कमलसिंह नायक ने बताया कि मृत युवक का नाम धर्मेंद्र है तथा अभी प्रथम दृष्टया यह सुसाइड प्रतीत होता है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हम अंतिम नतीजे पर पहुंचेंगे| गौरतलब है कि मृत युवक के पिता नाहरसिंह वाखला राजेंद्र आश्रम कटठीवाडा के प्रबंधन से जुड़े हुऐ है ओर परिवार आजादनगर मे गैस एजेंसी का संचालक है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.