अनाज व्यापारी का कोरोना संदिग्ध मानते हुए , होगा अंतिम संस्कार

0

विपुल पंचाल @झाबुआ लाइव 

थांदला नगर के अनाज व्यापारी की हुई अकस्मात मौत को कोरोना संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार किया जावेगा।प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के अनाज व्यापारी संजय श्रीमाल जो कि बीते 1 सप्ताह से सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित है। जिन्हें उपचार हेतु बड़ौदा भी ले जाया गया था । जहां डॉक्टरों द्वारा कोरोना के लक्षण बताए जाने पर टेस्ट करवाने की सलाह दी गई थी। परंतु मरीज द्वारा टेस्ट न करवाएं जाने पर थांदला लाया गया। थांदला नगर के डॉक्टरों एवं जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी इन्हें कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। थांदला सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिल राठौड़ ने बताया कि मरीज द्वारा कोविड-19 करवाने की अनुमति नहीं दी गई। मंगलवार से उक्त मरीज जिला अस्पताल में भर्ती थे, और 24 घंटे के उपरांत ही उनकी मृत्यु हो गई है। ऐसे में जिला अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को कोविड-19 के नियमों के साथ पैक कर थांदला लाया गया है ।इन्हीं नियमों के अंतर्गत है उनका अंतिम संस्कार भी किया जावेगा वह उन्हें सस्पेक्टेड मानते हुए पूरे परिवार के भी सैंपल आज ही लिए जाएंगे। साथ ही पूरे परिवार को क्वारंटाइन भी किया जाएगा । क्योंकि उक्त  परिवार का किसी प्रकार की कोरोना टेस्ट नहीं किया गया था इसलिए इसे कोरोना पॉजिटिव नहीं माना जाएगा सस्पेक्टेड मानकर ही , कोराना नियमों के अंतर्गत आगे प्रक्रिया की जावेगी। डॉक्टर अनिल राठौड़ ने बताया कि अगर नगर में किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह कोविड-19 करवाने से डरे नहीं, बल्कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु वह आकर अपना टेस्ट करवाएं , समस्त डॉक्टर एवं प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा, ऐसी ही अपेक्षा नगर के समस्त जनों एवं क्षेत्र के समस्त प्रशासन एवं डॉ. रखते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.