जनपद अध्यक्ष को लेकर मतदान कल..क्या राणापुर जनपद मे वोट कर पायेगे भाजपा के “मालु” ?
————————
झाबुआ आजतक डेस्क से अब्दुल वली खान की रिपोर्ट ।।
———————–
कल राणापुर जनपद अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष का चुनाव होना है जनपद के कुल 15 सदस्य चुने गये है लेकिन सबसे बडा सवाल यह खडा हो गया है कि क्या भाजपा कोटे के मालुसिंह” अपनी दावेदारी तो ठीक है सदस्य के लिऐ भी मतदान कर पायेगे ? यह सवाल इसलिए खडा हो रहा है क्योकि मालुसिंह वत॔मान मे पंडित दीनदयाल विपणन सहकारी संस्था के अध्यक्ष है कांग्रेसी ओर भाजपा का ही एक खेमा अभी से आपत्ति जता रहा है कि मालुसिंह विधिअनुसार मतदान मे हिस्सा ही नही ले सकते ओर भाजपा का एक खेमा इस आधार पर आपत्ति को खारिज कर रहा है कि जनपद सदस्य का नामांकन की जांच के समय यह आपत्ति क्यो पही लगाई गयी..? फिलहाल भाजपा अगर मालुसिंह पर दांव लगायेगी तो फिर पीठासीन अधिकारियो को सत्ता का दबाव दिखाकर दबाव मे लाना होगा ऐसा भाजपा कर भी पायेगी या नही इसमे संशय है बहरहाल इस मुद्दे पर जिम्मेदार अधिकारियों ने भी चुप्पी साधकर राजनीतिक माहोल को ओर अनिश्चित बना दिया है अब सारी तस्वीर कल ही साफ होगी ।।
Trending
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
Prev Post