जनपद अध्यक्ष को लेकर मतदान कल..क्या राणापुर जनपद मे वोट कर पायेगे भाजपा के “मालु” ?
————————
झाबुआ आजतक डेस्क से अब्दुल वली खान की रिपोर्ट ।।
———————–
कल राणापुर जनपद अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष का चुनाव होना है जनपद के कुल 15 सदस्य चुने गये है लेकिन सबसे बडा सवाल यह खडा हो गया है कि क्या भाजपा कोटे के मालुसिंह” अपनी दावेदारी तो ठीक है सदस्य के लिऐ भी मतदान कर पायेगे ? यह सवाल इसलिए खडा हो रहा है क्योकि मालुसिंह वत॔मान मे पंडित दीनदयाल विपणन सहकारी संस्था के अध्यक्ष है कांग्रेसी ओर भाजपा का ही एक खेमा अभी से आपत्ति जता रहा है कि मालुसिंह विधिअनुसार मतदान मे हिस्सा ही नही ले सकते ओर भाजपा का एक खेमा इस आधार पर आपत्ति को खारिज कर रहा है कि जनपद सदस्य का नामांकन की जांच के समय यह आपत्ति क्यो पही लगाई गयी..? फिलहाल भाजपा अगर मालुसिंह पर दांव लगायेगी तो फिर पीठासीन अधिकारियो को सत्ता का दबाव दिखाकर दबाव मे लाना होगा ऐसा भाजपा कर भी पायेगी या नही इसमे संशय है बहरहाल इस मुद्दे पर जिम्मेदार अधिकारियों ने भी चुप्पी साधकर राजनीतिक माहोल को ओर अनिश्चित बना दिया है अब सारी तस्वीर कल ही साफ होगी ।।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर
Prev Post