अधेड ने लगाई फांसी ; जिम्मेदार कौन पैसा मांगने वाले या पुलिस ?

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

 कालीदेवी थाने के भंवरपिपलिया गांव मे आज दोपहर ” करणसिंह पिता रावला बामनिया भृत्य कालीदेवी स्कूल ने गाँव के बाबु पिता गोविंद के खेत मे एक पेड़ पर फांसी से लटककर फांसी लगा ली। दरअसल पूरे मामले मे यह बात सामने आई है कि मृतक ने जोसफ राठोर निवासी भुराडाबरा ; नानसिंह भुरिया निवासी राछवा एंव प्रेमसिंह निवासी नाका फलिया रामा ने करीब 1 लाख रुपये से अधिक रुपये उधार लिये थे जो वह लोटा नहीं पा रहा था ओर रुपये देने वाला पक्ष लगातार दबाव बना रहा था ओर विगत 14 जुन को उक्त आशय का आवेदन कालीदेवी थाने पर दिया गया था जिस पर आज तीन पुलिस कर्मी मृतक करण के निवास पर गये तो करण नहीं मिला।  इस पर पुलिसकर्मी मृतक की लडकी काली को अपना मोबाइल नंबर देकर चली गयी,  लेकिन अब घटना के कई घंटों बाद शाम 7 बजे मृतक के करीब दो से तीन दज॔न गांव वाले पहले एसपी आफिस पहुंची ओर फिर एसपी बंगले पहुंचे ओर आरोप लगाया कि घर आये कालीदेवी थाने के पुलिस कर्मीयों के द्वारा कथित तोर पर जेल भेजने की धमकी देने के चलते मृतक करण विचलित हो गये ओर घर से जाकर सुसाइड कर ली । इस मामले मे कालीदेवी थाना इंचार्ज अशफाक खान का कहना है कि मामले मे एक शिकायत आवेदन मृतक के विरुद्ध आया था जिस पर से विधि अनुसार पुलिस कर्मी मामले की जांच के लिए करणसिंह को बुलाने गये थे वह नहीं मिला तो लौट आये उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है। मौत की वजह प्रथम दृश्टया पैसा ना लौटा पाने के चलते मृतक का मानसिक तनाव था आरोप बेबुनियाद है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.