अगर आप झाबुआ मे रहते है ओर अलीराजपुर की ताडी पीने का शोक रखते है तो यह खबर आपके लिए है 

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की खास पड़ताल –

जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दुर ” बामंटा” एंव ” 17 किलोमीटर दुर तीती गांव मे आज सुबह आबकारी विभाग ने छापामार कारवाई करते हुए नकली “ताडी ( प्राकृतिक मादक पेय ) बनाने की दो फैक्ट्रीयों को पकडा .. आबकारी की इस कारवाई मे दोनों जगह से 1700 लीटर नकली यानी यूरिया ओर रसायन युक्त ताडी को बरामद किया ओर दोनों जगह से चार मोटरसाइकिलो के साथ ” 500 लीटर रसायन बरामद किया है । आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ” नागेश्वर सोनकेसरी ” ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ” भगोरिया मेलो” मे खपाने के लिए तीती ओर बामंटा गांव में नकली जहरीली ताडी बनाई जा रही है इस सूचना पर हमने आज यह छापामार कारवाई की तो तीती मे हमें एक मकान पर एक बाइक ओर 500 लीटर के साथ रसायन ओर यूरिया मिला है यहाँ से कोई आरोपी नहीं मिला है आरोपी कोन है इसका पता लगा रहे है वही सोनकेसरी के अनुसार ” बामंटा” गांव में आबकारी के दल को 1200 लीटर जहरीली शराब के साथ घातक यूरिया .. रसायन .. शक्कर .. सहित तीन बाइक जो इस नकली शराब का अवैध परिवहन करती थी ..यहाँ आबकारी विभाग ने ” प्रतापसिंह ( 33 ) पिता अंतर सिंह नामक फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है यहाँ पुलिस ने तैयार रखी 1200 लीटर ताडी को फैलाकर नष्ट कर दिया । सहायक आयुक्त नागेश्वर सोनकेसरी ने बताया कि एक अज्ञात ओर एक ज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) ; 34 ( 2 ) एंव 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है । आबकारी विभाग को आशंका है कि यह नकली ताडी झाबुआ एवं बड़वानी जिले के लिए सप्लाई की जाती थी ।

होते है नकली ताडी के साइड इफेक्ट
नकली ताडी को असली रुप देकर मुनाफा कमाने वाले यह नहीं सोचते कि आखिर मानव स्वास्थ पर क्या विपरीत प्रभाव पडेगा । झाबुआ- अलीराजपुर लाइव के मेडीकल एडवाइजर डा एम एल भाटी के अनुसार यह घातक यूरिया ओर रसायन युक्त ताडी मानव शरीर के लीवर- आंत – किडनी – हाट॔ पर नकारात्मक असर डालती है साथ ही न्यूरो सिस्टम भी धीरे धीरे प्रभावित होता है । डा भाटी के अनुसार नकली ताडी एक तरह का धीमा जहर है ।